PTI Exam2022 : पीटीआई भर्ती में मिसमैच दस्तावेज, 321 कैंडिडेट को नोटिस, जानें कैसे किया फर्जीवाड़ा ?

बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कहा कि हमने SOG को 1200 लोगों के नाम दिए थे जिनकी जांच की तो बाकी लोगों के दस्तावेज सही पाए गए लेकिन 300 से ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे निकले जिनके ऊपर संदेह नजर आ रहा है। और जल्दी ही ऐसे कैंडिडेट के उपर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की ओर से कमेटी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। पीटीआई भर्ती में मिसमैच दस्तावेजों (mismatch documents) की राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ने आशंका जताई है कि सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने भर्ती में फर्जी डिग्री लगाई है। ऐसे 321 कैंडिडेट को नोटिस दिए गए हैं। अब जांच के बाद बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इनको डिबार किया जाएगा।


यह भी पढ़ें


30 विश्वविद्यालयों को भी नोटिस

बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों से जवाब मांगा है कि उन्होंने परीक्षा से पहले और दस्तावेज सत्यापन के समय जो दस्तावेज लगाए हैं वो मैच नहीं हो रहे है। इसलिए 15 दिन में इससे संबंधित जो दस्तावेज हो वो बोर्ड को उपलब्ध करवाए जाए। साथ ही 30 विश्वविद्यालयों को भी नोटिस की एक कॉपी भेजी गई है जिसके नाम के दस्तावेज लगाए गए हैं। उनसे भी इस बारे में पूरी जानकारी मांगी गई हैं। अगर 15 दिन में नोटिस का जवाब बोर्ड को नहीं मिलेगा तो बोर्ड कड़ी कार्रवाई करेगा।


5546 पदों पर हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022
बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कहा कि हमने SOG को 1200 लोगों के नाम दिए थे जिनकी जांच की तो बाकी लोगों के दस्तावेज सही पाए गए लेकिन 300 से ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे निकले जिनके ऊपर संदेह नजर आ रहा है। और जल्दी ही ऐसे कैंडिडेट के उपर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की ओर से कमेटी दस्तावेजों की जांच कर रही है।


योग्य अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट का इंतजार
इधर योग्य अभ्यर्थियों (eligible candidates) को वेटिंग लिस्ट (waiting list) का इंतजार है। 5546 पदों पर हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022(physical teacher recruitment 2022) , फायरमैन भर्ती (fireman recruitment) के लगभग 96 कैंडिडेट्स को भी बोर्ड की ओर से नोटिस दिया गया है। संबंधित यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से भी जानकारी मांगी गई है।


बैकडेट में डिग्री लगाने की शिकायतें प्राप्त
दरअसल, एसओजी ने चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (OPJS University of Churu) से फर्जी डिग्री और खेल सर्टिफिकेट (sports certificate) जारी होने का खुलासा किया था। एसओजी की इस कार्रवाई के बाद पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक (third grade teacher) भर्ती में लगाए गए डिग्री और खेल सर्टिफिकेट पर भी सवाल खड़े हो गए थे। सबसे अधिक फर्जीवाड़ा पीटीआई भर्ती में सामने आ रहा है। बोर्ड के पास बैकडेट में डिग्री लगाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसके बाद बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है।


सैकड़ों अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी होने की आशंका
पीटीआई भर्ती में बोर्ड ने सैकड़ों अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी होने की आशंका जताई है। इसका कारण यह था कि अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय बीपीएड डिग्री (B.P.Ed degree) होने की जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में दस्तावेज जांच के समय यूपी, चूरू सहित अन्य जगहों की यूनिवर्सिटी से 2019 की डिग्री लेकर लगा दी। पीटीआई भर्ती में एक साथ बड़ी संख्या में आवेदन आने पर फर्जीवाड़े की आशंका जताई गई थी।


इनका कहना है
पीटीआई भर्ती में कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच होने की आशंका है। बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है। जांच में दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई होगी। – अलोक राज, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

यह भी पढ़ें

  1. PM मोदी और जेलेंस्की की 4 महीने में तीसरी मुलाकात, जानियें क्या हुई वार्ता ?
  2. पूर्व CM गहलोत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, OSD रहे लोकेश शर्मा को मिला नोटिस

Related Articles

Back to top button