Rajasthan Weather Update: जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी बारिश

गुलाबी नगरी में आज मौसम सुहाना है। अभी तक दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। हालाँकि पूर्वी राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट है। विदाई से पहले राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया। मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन तक 20 ​से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आज भी अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुरने आज 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

निरंजन चौधरी/ जयपुर। विदाई से पहले राजस्थान में मानसून (Rajasthan Weather) एक बार फिर एक्टिव हो गया। मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन तक 20 ​से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आज भी अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर (weather station jaipur) ने आज 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है।


यह भी देखें


निवाई शहर में पौन घंटे तक झमाझम

इससे पहले गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। बांसवाड़ा, भरतपुर, सलुंबर (Banswara, Bharatpur, Salumber) में एक इंच तक बारिश हुई। उनियारा के गलवा बांध (Galwa Dam of Uniara) पर 19 एमएम बरसात दर्ज की गई। निवाई शहर में करीब पौन घंटे तक झमाझम बरसात से शहर सड़कें दरिया बन गई। इसके अलावा जालोर, चित्तौड़गढ़, बासवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई।


आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


29 सितंबर तक जारी रहेगा बरसात का ये दौर
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है। विथड्रावल रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू, से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 29 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

  1. अब त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में मिले खराब व फफूंद लगे 2000 किलो से अधिक बेसन के लड्डू
  2. धरे रह गए सरकारी दावे: Dausa में Dengue से महिला Doctor की मौत,Daughter हो गई थी सही

Related Articles

Back to top button