IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में बारिश के बाद अब रनों का तूफान,रोहित ने एक हाथ से हवा में उड़कर लिया बेहतरीन कैच

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल और कप्‍तान रोहित शर्मा ने मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 3.5 ओवर में 55 के स्‍कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इसके बाद दूसरा विकेट यशस्‍वी जायसवाल के रूप में 127 के स्‍कोर पर गिरा। यशस्‍वी महज 51 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश ने खूब परेशान किया। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद अगले दो दिन खेल नहीं हो सका। चौथे दिन फिर से खेल की शुरुआत हुई और बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी को तीन विकेट पर 107 रन से आगे बढ़ाया। हालांकि, चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने बल्लेबाज से लेकर अंपायर, फैंस और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया।

कानपुर। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन बांग्‍ला टीम को 233 के स्‍कोर पर ढेर कर भारतीय बल्‍लेबाजों (Indian batsmen) ने मैदान में रनों की बारिश कर दी है। इसके साथ भारत टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने वाला पहले देश बन गया है। चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने बल्लेबाज से लेकर अंपायर, फैंस और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


यह भी देखें


बांग्‍लादेश टीम को 233 रन पर समेटा

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park of Kanpur) में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन खराब मौसम के चलते 35 ओवर ही फेंके जा सके। जिनमें मेहमान टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। वहीं, दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। आज सोमवार को चौथे मौसम साफ होने पर मैच शुरू हुआ तो भारत ने बांग्‍लादेश टीम को 233 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्‍लेबाजों (Indian batsmen) ने मैदान में रनों की बारिश कर दी है। जैसे ही भारत की पारी के 100 रन पूरे हुए तो भारत टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास (History in India test cricket) रचते हुए सबसे तेज शतक पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।


यशस्‍वी और रोहित शर्मा ने दी मजबूत शुरुआत
बता दें भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल (Yashshvi Jaiswal) और कप्‍तान रोहित शर्मा ने मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट 3.5 ओवर में 55 के स्‍कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इसके बाद दूसरा विकेट यशस्‍वी जायसवाल के रूप में 127 के स्‍कोर पर गिरा। यशस्‍वी महज 51 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश ने खूब परेशान किया। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद अगले दो दिन खेल नहीं हो सका। चौथे दिन फिर से खेल की शुरुआत हुई और बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी को तीन विकेट पर 107 रन से आगे बढ़ाया। हालांकि, चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने बल्लेबाज से लेकर अंपायर, फैंस और साथी खिलाड़ियों (Umpire, fans and fellow players) को हैरान कर दिया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


रोहित ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच लिया
दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के 50वें ओवर में सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन ने सिराज को चार्ज (Liton charged Siraj) करना चाहा और एक आक्रामक शॉट (offensive shot) खेला। गेंद हवा में मिड ऑफ (mid off) पर गई। लिटन ने गेंद पर जोरदार हिट लगाया था और आमतौर पर ऐसे शॉट पर गेंद चौके के लिए जाती है। हालांकि, मिड ऑफ पर तैनात रोहित ने हवा में उछले और एक हाथ से कैच लिया। इसके बाद सिराज, कोहली समेत बाकी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने पहुंचे। वहीं, लिटन को तो यकीन नहीं हुआ। वह कुछ सेकंड तक क्रीज (crease) पर ही खड़े रहे और रोहित को घूरते रहे(kept staring at rohit)। लिटन (litton) 13 रन बना सके।


यह भी पढ़ें

  1. सीएम ने कहा-राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं, ‘एक जिला, एक उत्पाद की नीति पर काम
  2. दुर्लभ संयोग के साथ इस बार दस दिन के होंगे नवरात्र, जानिए घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ समय

Related Articles

Back to top button