Tiger Safari: नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत, CM भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो हमने कहा-हमारी सरकार उसे पूरा करेगी। पहले साल में एक लाख और पूरे 5 साल में 4 लाख रोजगार देने का काम करेंगे। शायद पहला अवसर होगा जब कैबिनेट में एक साथ 90 हजार रोजगार को मंजूरी दी। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल सर्कस ही चलाया, कभी होटल से तो कभी कहीं से। इसलिए उनको यह सर्कस (Circus) ही दिखता हैं। उन्होंने सीएम की गहलोत को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप किसी पर एक अंगुली उठाते है, तो चार आपकी तरफ होती है।

मनोज शर्मा/जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) सफारी का लोकार्पण हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने इसका लोकार्पण किया है। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा (Minister Jhabar Singh Kharra and Sanjay Sharma) भी साथ में मौजूद रहे। उच्चाधिकारियों में अरिजीत बनर्जी (Arijit Banerjee) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अब वाइल्डलाइफ सफारी (Wildlife Safari) के लिए भी दुनियाभर में पिंकसिटी पहचानी जाएगी। लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन (Leopard, Elephant and Lion) सफारी के बाद अब जयपुर में टाइगर सफारी की शुरुआत हुई है। नाहरगढ़ के जंगलों में पर्यटक आसानी से टाइगर का दीदार कर सकेंगे। आमजन टाइगर सफारी का आनंद उठा सकेंगे।


यह भी देखें


साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार

बता दें कि नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। टाइगर सफारी में फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्ड रूम(Fencing, outer track and guard room) बनाए गए हैं। वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर बनाए गए हैं। जयपुर में यह 5वीं वाइल्डलाइफ सफारी होगी। दूसरे दौर में बाघ का 1 जोड़ा यहां पर छोड़ा जाएगा। यहां 8 की शेप में दो सफारी ट्रेक बनाए गए हैं। सैलानी 4 गाड़ियों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे। 200 रुपए तक प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा।


वन्य जीव हमारी प्रकृति का हिस्सा
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है और 2 से 8 अक्टूबर तक हम वन्यजीव सप्ताह मना रहे हैं। वन्य जीवों की रक्षा करना महत्वपूर्ण हैं। वन्य जीव हमारी प्रकृति का हिस्सा हैं। प्रकृति को सहेजना हमारे जीवन का हिस्सा हैं। जेडीए और वन विभाग (JDA and Forest Department) को ऐसे सौगात देने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। यह सौगात राजस्थान की जनता के साथ सभी वन्य जीव प्रेमियों के लिए है।


प्रदेश में करीब 130 की संख्या में बाघ

यहां पहले से लायन सफारी चल रही है। वन विभाग (forest department) ने वन्य जीव सप्ताह(wildlife week) अच्छे संचालन के साथ मनाया। टाइगर सफारी से नया आयाम जुड़ेगा। प्रदेश में करीब 130 की संख्या में बाघ है। इनकी संख्या बढ़ना खुशी की बात है। सफारी के जरिए बाघिन के प्राकृतिक आवास को नुकसान पहुंचाए बिना देख सकते हैं।


10 करोड़ पौधे सालाना लगाने का टारगेट
प्रदेश में पेड़ लगाने का क्रम जारी है। अभी तक प्रदेश में 7 करोड़ पौधारोपण (plantation) किया जा चुका है। अगले साल से 10 करोड़ पौधे सालाना लगाने का टारगेट है। हर जनप्रतिनिधि चाहते है कि उसके क्षेत्र में विकास हो। जनप्रतिनिधि की कल्पना विकासोन्मुखी (The imagination of the public representative is development oriented.) होती है। हमारी सरकार ने 9 महीने में सभी क्षेत्रों में काम किया। इस सफारी में 7 किमी का ट्रैक है। 30 हेक्टेयर में बनी यह सफारी 5.58 लाख रुपए की लागत से तैयार हुई है।


गहलोत ने 5 साल सर्कस ही चलाया
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो हमने कहा-हमारी सरकार उसे पूरा करेगी। पहले साल में एक लाख और पूरे 5 साल में 4 लाख रोजगार देने का काम करेंगे। शायद पहला अवसर होगा जब कैबिनेट में एक साथ 90 हजार रोजगार को मंजूरी दी। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल सर्कस ही चलाया, कभी होटल से तो कभी कहीं से। इसलिए उनको यह सर्कस (Circus) ही दिखता हैं। उन्होंने सीएम की गहलोत को नसीहत देते हुए कहा कि जब आप किसी पर एक अंगुली उठाते है, तो चार आपकी तरफ होती है।


यह भी पढ़ें

  1. त्योहारी सीजन पर रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात; जानें ये रहेगा शेड्यूल
  2. हरियाणा को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने कर दी भविष्यवाणी, जानें किसके कितने हैं भाव?

Related Articles

Back to top button