खरीदा सामान निकला खराब… दुकानदार नहीं ले रहा वापस तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा समाधान

नए कानून में अपने हिसाब से उत्पादों के चयन, धोखाधड़ी पर उसका निवारण और शिकायत सही होने पर मुआवजा पाने का प्रविधान है। प्रमाण के लिए किसी भी खरीदारी का पक्का बिल जरूरी होगा। समाधान देने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। शिकायत उसी आयोग में दर्ज किया जा सकता है, जिस क्षेत्र में ग्राहक या दूसरा पक्ष रहता है। शिकायत पत्र देने के तीन हफ्ते के भीतर स्वीकार्यता तय करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर मामला अपने आप सूचीबद्ध हो जाएगा।

महेन्द्र मंगल/जयपुर। अगर खरीदा (Bought) गया कोई सामान बाद में खराब निकला और दुकानदार (shopkeeper)वापस लेने में आना-कानी कर रहा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपकी थोड़ी सी पहल दुकानदार को सलाखों के पीछे भिजवा सकती है। नए कानून (new laws)में जुर्माना और जेल (fines and jail) का प्रावधान है। मगर दुकानदार की शिकायत खुद आपको करनी होगी। इसके लिए तीन प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


यह भी देखें


उपभोक्ता संरक्षण हथियार ब्रह्मास्त्र की तरह

अगर आप ग्राहक हैं और लुभावने विज्ञापन (tempting advertising) के झांसे या बाजार के प्रपंच में आकर धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो उपभोक्ता संरक्षण (consumer protection) का हथियार आपके लिए ब्रह्मास्त्र की तरह है, किंतु शर्त है कि इसके लिए आपको स्वयं ही सतर्क रहना पड़ेगा। पहल खुद ही करनी होगी। उत्पादों की शुद्धता (purity of products) मापने के विभिन्न पैमाने हैं। यदि पैकेट पर आईएसआई, एगमार्क या हालमार्क (ISI, Agmark or Hallmark) के निशान नहीं हैं तो उत्पाद की गुणवत्ता पर भरोसा करना ठीक नहीं।


नए कानून में जेल और जुर्माने का प्रावधान
अगर झूठे विज्ञापन, घटिया उत्पाद, कम मात्रा एवं अपर्याप्त सेवाओं के जरिए ग्राहकों के साथ छल होता है तो उचित प्लेटफॉर्म पर शिकायत करनी चाहिए। जिला एवं राज्य आयोगों (District and State Commissions) के अतिरिक्त उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) (Consumer Protection Authority (CCPA)) के हेल्पलाइन नंबर, ई-जागृति एवं ई-दाखिला प्लेटफार्म से समाधान मिल सकता है। नए अधिनियम में ग्राहकों के नुकसान के अनुसार जेल या जुर्माना का प्रविधान है। इसमें साइबर क्राइम के मामले नहीं लिए जाते हैं।


सामान वापस लेने से मना नहीं कर सकता दुकानदार
पहले सिर्फ बाजार में अनुचित कारोबार होता था और अब कई कंपनियां ऑनलाइन बिक्री (online sales) करने लगी हैं। हर दिन करोड़ों रुपये के घटिया उत्पाद बिकते हैं। इसलिए ग्राहकों को अपने अधिकार के बारे में पता होना चाहिए। खरीदे गए सामान में खामियां निकल आती हैं तो संबंधित दुकानदार वापस लेने या रिप्लेस करने से इन्कार नहीं कर सकता। ऐसा करने पर दुकानदार को उपभोक्ता आयोग में घसीटा जा सकता है।


ग्राहक के पास छह मौलिक अधिकार
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 (Consumer Protection Act-2019) छह मौलिक अधिकार देता है, जिनमें सुरक्षा, सूचना, उत्पादों के चयन(security, information, selection of products), शिकायत पर सुनवाई एवं समस्या का समाधान मांगने के साथ जागरूकता का अधिकार भी हैं। ग्राहकों को उत्पाद की मात्रा, शुद्धता, मानक, मूल्य एवं गुणवत्ता (Purity, Standards, Price and Quality) की सूचना लेने का अधिकार है। उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे का कहना है कि कई मामलों में त्वरित समाधान मिलने से उपभोक्ता निवारण तंत्र पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।


पक्का बिल होना जरूरी
नए कानून में अपने हिसाब से उत्पादों के चयन, धोखाधड़ी पर उसका निवारण और शिकायत सही होने पर मुआवजा पाने का प्रविधान है। प्रमाण के लिए किसी भी खरीदारी का पक्का बिल जरूरी होगा। समाधान देने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। शिकायत उसी आयोग में दर्ज किया जा सकता है, जिस क्षेत्र में ग्राहक या दूसरा पक्ष रहता है। शिकायत पत्र देने के तीन हफ्ते के भीतर स्वीकार्यता तय करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर मामला अपने आप सूचीबद्ध हो जाएगा।


समाधान के तीन प्लेटफार्म
उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए तीन स्तर की अदालतें हैं। जिला, राज्य एवं केंद्रीय (District, State and Central) स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (Consumer Disputes Redressal Commission) बनाए गए हैं। इनमें ऑनलाइन या ऑफलाइन (online or offline) दोनों तरह से शिकायत दी जा सकती है। ऑफलाइन की स्थिति में पहले जिला में शिकायत करनी होगी। वहां से समाधान नहीं मिलने पर 30 दिनों के भीतर राज्य आयोग में अपील की जा सकती है। वहां से भी संतुष्टि नहीं मिली तो महीने भर के भीतर राष्ट्रीय आयोग में अपील की जा सकती है।


टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
शिकायत पत्र पर दोनों पक्षों के नाम और पते लिखा होने चाहिए। त्वरित समाधान के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (National Consumer Helpline) (एनसीएच) के टोल-फ्री नंबर 1915 के जरिए 17 भाषाओं में शिकायत की जा सकती है। जिला-राज्य स्तरीय आयोगों में ई-दाखिल के माध्यम से ऑनलाइन समाधान मांगा जा सकता है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के आयोगों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) की भी सुविधा है।


यह भी पढ़ें

  1. रक्तबीज राक्षस की संहारक मां कालरात्रि की पूजा आज, जानें कथा और पूजा विधि
  2. सब्जियों पर महंगाई की मार: ज्यादातर सब्जियां 100 के पार, टमाटर और ज्यादा लाल ?

Related Articles

Back to top button