Dausa News:‘तुझे 3 माह में जान से मार देंगे’ पूर्व विधायक हुड़ला को लगातार दूसरे दिन मिली धमकी
ओम प्रकाश हुड़ला दौसा जिले की महवा तहसील के हुड़ला गांव के रहने वाले हैं। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता शिवचरण मीणा किसान थे। राजनीति में कदम रखने से पहले ओम प्रकाश हुड़ला कस्टम विभाग में अधिकारी थे। वे सोशल मीडिया में काफी चर्चित हैं और अक्सर लाइव आते रहते है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दौसा। महुवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला (Former MLA of Mahuva Omprakash Hudla) को लगातार दूसरे दिन भी जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व विधायक ने मंडावर पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है। पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक हुड़ला को दो दिन में लगातार दो बार अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं
यह भी देखें
छर्रे मारकर तुझे जान से मार देंगे
पूर्व विधायक हुड़ला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 13 नवम्बर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी (Unknown person threatened) देते हुए कहा कि तीन महीने में तूझे जान से मार देंगे। ओमप्रकाश हुड़ला तू बहुत लाइव आता है, अब तू तैयार हो जा छर्रे मारकर तुझे जान से मार देंगे। अगले दिन भी किसी दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया और अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि हुड़ला तुझे जल्दी मार देंगे। तू चिंता मतकर तुझे राजनीति कराएंगे। थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा (Police station incharge Chandrashekhar Sharma) ने बताया कि पूर्व विधायक का परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्यों मिली ओमप्रकाश हुड़ला को धमकी
ओम प्रकाश हुड़ला दौसा जिले की महवा तहसील के हुड़ला गांव के रहने वाले हैं। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता शिवचरण मीणा किसान थे। राजनीति में कदम रखने से पहले ओम प्रकाश हुड़ला कस्टम विभाग में अधिकारी थे। वे सोशल मीडिया में काफी चर्चित हैं और अक्सर लाइव आते रहते है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें