Rajasthan Weather: तापमान में गिरावट, जयपुर में दो डिग्री उतरा पारा, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में कोहरा

प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन के समय भी ठंड महसूस होने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो डिग्री पारा और लुढ़क गया है। इसमें मुख्य रूप से राजधानी जयपुर, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से लुढ़कर 10 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और जालौर में भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान के उत्तरी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में आज कोहरा छाने की संभावना जताई है।

जयपुर। राजस्थान के तापमान की गिरावट जारी (Temperature continues to drop) है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर और चूरू में दिन के समय मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की चेतावनी (Warning of moderate fog) दी है।


यह भी देखें


दो डिग्री पारा और लुढ़क गया

प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन के समय भी ठंड महसूस होने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो डिग्री पारा और लुढ़क गया (The mercury dropped further by two degrees in the state) है। इसमें मुख्य रूप से राजधानी जयपुर, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से लुढ़कर 10 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और जालौर में भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान के उत्तरी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में आज कोहरा छाने की संभावना जताई है।


एक सप्ताह में सात डिग्री से ज्यादा की गिरावट
राजधानी जयपुर में पिछले एक सप्ताह में तापमान में करीब सात डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। हिल स्टेशन माउंटआबू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस है। वहीं, सिरोही में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री, फतेहपुर में 7.4, सीकर में आठ, जालोर में 8.6, उदयपुर में 8.8, भीलवाड़ा में 9.2, चित्तौड़गढ़ में 9.4 और चूरू में 9.3 डिग्री रहा। फलौदी को छोड़कर सभी शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे आया। शुक्रवार को फलौदी को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।


सर्द हवाओं से रात में बढ़ी ठिठुरन
बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। जयपुर, अलवर, पिलानी, अजमेर, बारां, हनुमानगढ़ और करौली में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जयपुर सर्द हवाओं से रात में बढ़ी ठिठुरन (Chilliness increased at night due to cold winds) जयपुर में सुबह-शाम सर्द हवा चलनी शुरू हो गई है। यहां शाम होने के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट होने के साथ हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई।


आज कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राजस्थान के उत्तरी जिलों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिले में आज और कल हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अब कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।


यह भी पढ़ें

  1. पीएमश्री स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 29 को निकलेगी लॉटरी, जानें Full Details
  2.  2 करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा, अंतरराज्यीय नकबजन गैंग पकड़ी

Related Articles

Back to top button