सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, खाई में उतरी गाड़ी, बाल-बाल बचे
सांसद रोत अपने स्टाफ के बाद मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जा रहा थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे रोत की गाड़ी ने राजस्थान की सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर कुंडा गांव में एक गाड़ी को साइड दी। इसी दौरान चालक ने कार को नीचे खाई में उतार दिया। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं लगी और न ही कार पलटी। सांसद रोत कार को मौके पर भी छोड़ रतलाम रवाना हो गए। बांसवाड़ा एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाल सक्रिय हुए और रतलात एसपी से बात की। साथ ही मौके पर स्टाफ भेजने के लिए कहा। इसके बाद अग्रवाल ने बताया कि कार दुर्घटना ग्रस्त हुई थी। इसकी जानकारी मिली है, सांसद कार में थे या नहीं। इसकी जानकारी नहीं है।
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (Banswara-Dungarpur MP Rajkumar Roat) की कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सांसद और उनका स्टाफ बाल बाल बचा। एक्सीडेंट मध्यप्रदेश के रतलाम जिला स्थित कुंडा गांव में दोपहर करीब 2 बजे हुआ। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
यह भी देखें
किसी को चोट नहीं लगी
सांसद रोत अपने स्टाफ के बाद मध्यप्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam district of Madhya Pradesh) में जा रहा थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे रोत की गाड़ी ने राजस्थान की सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर कुंडा गांव में एक गाड़ी को साइड दी। इसी दौरान चालक ने कार को नीचे खाई में उतार दिया। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं लगी और न ही कार पलटी। सांसद रोत कार को मौके पर भी छोड़ रतलाम रवाना हो गए।
बांसवाड़ा एसपी ने रतलाम एसपी से की बात
बांसवाड़ा एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाल (Banswara SP Harsh Vardhan Agarwal) सक्रिय हुए और रतलात एसपी से बात की। साथ ही मौके पर स्टाफ भेजने के लिए कहा। इसके बाद अग्रवाल ने बताया कि कार दुर्घटना ग्रस्त हुई थी। इसकी जानकारी मिली है, सांसद कार में थे या नहीं। इसकी जानकारी नहीं है।
सांसद सुरक्षित कोई परेशानी नहीं
भारत आदिवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल(Senior Bharat Adivasi Party leader and Bagidaura MLA Jaikrishna Patel) ने बताया कि सांसद की कार का एक्सीडेंट रतलाम में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ था। सांसद अपने स्टाफ के साथ रतलाम जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है। सांसद व उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें