Jaipur Tanker Blast: हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; रूह कंपा देने वाला था मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने का साहस कोई नहीं जुटा पा रहा था। हर कोई खुद की जान बचाने की जुगत में इधर-उधर भागते नजर आए।
जयपुर। राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट (Blast in tanker filled with LPG gas) हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी देखें
टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैला
राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद गैस से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। इससे दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। वहीं, 150 से ज्यादा लोग झुलस गए। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35 लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार (Treatment at Sawai Mansingh Hospital, Jaipur) जारी है। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहा आग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
वेयर हाउस व गोदाम भी आए आग की चपेट में
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे जयपुर के भांकरोटा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने (In front of Delhi Public School in Bhankrota, Jaipur.) हुआ। ब्लास्ट में दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में एक पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया है। इसके अलावा हाईवे के पास बने वेयर हाउस व गोदाम भी आए आग की चपेट में आ गए। सूचना पर दर्जनों अग्निशमन गाड़ियां व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एक तरफ आग बुझाने का प्रयास किया गया तो दूसरी तरफ घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम के हालात बन गए। ऐसे में हाईवे पर बगरू से ही यातायात डायवर्ट किया गया है।
हादसे को देखकर रुह कांप उठी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीषण हादसे को देखकर रुह कांप उठी। एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट (Blast in tanker filled with LPG gas) के बाद दर्जनों गाड़ियों में आग लग गई। ऐसे लगा जैसे रात के अंधेरे में सूरज निकल आया हो और फिर अचानक चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग जलते हुए अपनी गाड़ियों से निकलकर भागते नजर आए। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने का साहस कोई नहीं जुटा पा रहा था। हर कोई खुद की जान बचाने की जुगत में इधर-उधर भागते नजर आए।
यह भी पढ़ें