Jaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड के बाद सरकार का एक्शन: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान

राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश में ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स सुधारने के कार्य शीघ्र पूरे करने को कहा है।


यह भी देखें


दुर्घटना संभावित स्थानों को करें चिन्हित

राजस्थान में सड़क के खतरनाक मोड यानी ब्लैक स्पॉट्स (Dangerous modes of road i.e. black spots) को ठीक करने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़कों के दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।


2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स सुधारने के कार्य
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।


एनएचएआई द्वारा 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि प्रदेश में एनएचएआई द्वारा 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर 812.64 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है तथा शेष का प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार, प्रदेश में एनएचएआई 821.51 करोड़ की लागत से 37 अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के कार्य भी शीघ्र शुरू करने जा रहा है।


यह भी पढ़ें

  1. गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र, खाक हो गई बस
  2. हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; रूह कंपा देने वाला था मंजर

Related Articles

Back to top button