Looteri Dulhan: जयपुर में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार; पहले करती है शादी फिर…
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला पहले भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक व्यापारी से शादी कर रुपये वसूल चुकी है। आरोपित महिला अब तक तीन पीड़ितों से एक करोड़ 21 लाख रुपये वसूलने के साथ ही दो को जेल भी पहुंचा चुकी है। दोनों पर उसने दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि जयपुर में झोटवाड़ा निवासी एक कारोबारी ने पिछले साल जुलाई में मामला दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट व जीवन साथी डॉटकॉम पर पंजीकरण कराया और देहरादून निवासी महिला से इस साल फरवरी में शादी की। शादी के बाद कुछ महीने तो वह साथ रही, फिर जुलाई में 30 लाख की कीमत के जेवरात व साढ़े छह लाख रुपये नकद एवं अन्य सामान लेकर गायब हो गई।
जयपुर। शादी कर युवकों को लुटने वाली एक महिला को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। महिला ने मैरिज एप व मेट्रोमोनियल साइट के जरिए (Through marriage app and matrimonial site) जवाहरात कारोबारी से शादी रचाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला पहले भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक व्यापारी से शादी कर रुपये वसूल चुकी है। दोनों पर उसने दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था। जयपुर पुलिस ने शादी कर युवकों को लुटने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें
शादी के बाद 36.50 लाख के जेवरात और नकदी लेकर फरार
जयपुर पुलिस ने शादी कर युवकों को लुटने वाली एक महिला को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। महिला ने मैरिज एप व मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शहर के जवाहरात कारोबारी से शादी की थी। शादी के बाद घर से 36.50 लाख के जेवरात और नकद लेकर फरार हो गई। फिर, देहरादून में कारोबारी पति और उसके स्वजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करने लगी। रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने देहरादून में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
दो लोगों से पहले भी कर चुकी थी शादी
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला पहले भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक व्यापारी से शादी कर रुपये वसूल चुकी (Having collected money by marrying a software engineer and a businessman) है। आरोपित महिला अब तक तीन पीड़ितों से एक करोड़ 21 लाख रुपये वसूलने के साथ ही दो को जेल भी पहुंचा चुकी है। दोनों पर उसने दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था।
मेट्रोमोनियल साइट पर महिला से हुई थी बात
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि जयपुर में झोटवाड़ा निवासी एक कारोबारी ने पिछले साल जुलाई में मामला दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट व जीवन साथी डॉटकॉम पर पंजीकरण (Registration on matrimonial site and Jeevan Sathi.com) कराया और देहरादून निवासी महिला से इस साल फरवरी में शादी की। शादी के बाद कुछ महीने तो वह साथ रही, फिर जुलाई में 30 लाख की कीमत के जेवरात व साढ़े छह लाख रुपये नकद एवं अन्य सामान लेकर गायब हो गई।
राजस्थान और देहरादून पुलिस कर रही है जांच
पुलिस जांच कर ही रही थी कि एक अन्य मामला सामने आया, जिसमें एक इंजीनियर से महिला ने शादी की और फिर उसके भी पैसे व जेवरात लेकर फरार हो गई। बाद में महिला ने देहरादून में कारोबारी व इंजीनियर सहित उनके स्वजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। राजस्थान और देहरादून पुलिस (Rajasthan and Dehradun Police) अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पता चला कि दोनों मामलों में एक ही महिला है। ऐसे में शनिवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें