खून के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी करके 200 यूनिट से ज्यादा ब्लड पकड़ा, तीन गिरफ्तार

मकराना थाने के सामने स्थित एक निजी ब्लड बैंक के संचालक द्वारा इस घिनौने काम को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रुकवाया, जिसमें तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान वे पुलिस के सवालों का गोलमोल जवाब देते रहे, जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। एसपी आनंद शर्मा के निर्देश और एएसपी रजनीश पूनिया की निगरानी में SHO सुहेल खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मौके पर ड्रग विभाग की टीम को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि मकराना की एक निजी ब्लड बैंक से इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा था। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संभावित राज्यों तक इस ब्लड की सप्लाई की जांच कर रही है। इस मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

जयपुर। पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध ब्लड सप्लाई के मामले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह ब्लड दूसरे राज्यों में अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था। जयपुर के जोबनेर इलाके में पुलिस ने खून के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 200 यूनिट से ज्यादा अवैध रूप से संग्रहित ब्लड बरामद किया गया। यह ब्लड दूसरे शहरों और राज्यों में अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था।


यह भी देखें


2700 यूनिट हुआ था एकत्र

डीडवाना -मकराना में हुए रक्तदान शिविर से रक्त लेकर अवैध कारोबार करते लोगों को पकड़ा। पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया के भाई प्रेम प्रकाश मुरावतिया की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था शिविर। जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग 10 ब्लड बैंक द्वारा किया गया था रक्त संग्रहित। रिकॉर्ड्स 2700 यूनिट हुआ एकत्र। 200 से ऊपर यूनिट का अवैध कारोबार करते पकड़े गए रक्त माफिया। जोबनेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ब्लड का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही। गिरोह के लोगों से करीब 215 यूनिट ब्लड किया बरामद। मुखबिर के जरिए जोबनेर पुलिस को मिली थी सूचना। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक संदिग्ध गाड़ी की ली तलाशी।


औषधि नियंत्रण विभाग की टीम पहुंची
तलाशी के दौरान गाड़ी से बरामद हुई 200 यूनिट ब्लड। 3 युवक मकराना से क्रेटा गाड़ी से जा रहे थे जयपुर। पुलिस ने जोबनेर के सरकारी अस्पताल में रखवाया ब्लड। कार्रवाई हेतु पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग को दी सूचना। सूचना पर जयपुर से औषधि नियंत्रण विभाग की टीम पहुंची मौके पर। जोबनेर पुलिस एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम कर रही मामले की जाँच। पुलिस की जांच पड़ताल में होगा पूरे मामले का खुलासा। डीडवाना कुचामन है राजस्थान में सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाला जिला। ऐसे में लोगों की भावनाओं के साथ खेल कर कर लिया जाता है और रक्त एकत्र,। फिर इसी रक्त का किया जाता है अवैध व्यापार। जब रक्तदान करने वाले को पड़ती है एक यूनिट की जरूरत तो उन्हें भी नहीं मिलता है दिया गया ब्लड़। पुलिस को एसएमएस करना चाहिए पूरे रैकेट का खुलासा।

अवैध कारोबार करते पकड़े गए रक्त माफिया
मकराना थाने के सामने स्थित एक निजी ब्लड बैंक के संचालक द्वारा इस घिनौने काम को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रुकवाया, जिसमें तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान वे पुलिस के सवालों का गोलमोल जवाब देते रहे, जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। एसपी आनंद शर्मा के निर्देश और एएसपी रजनीश पूनिया की निगरानी में SHO सुहेल खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मौके पर ड्रग विभाग की टीम को भी बुलाया गया। जांच में पता चला कि मकराना की एक निजी ब्लड बैंक से इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा था। पुलिस और ड्रग विभाग की टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संभावित राज्यों तक इस ब्लड की सप्लाई की जांच कर रही है। इस मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।


यह भी पढ़ें

  1.  झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर दिखेगा पनघट का नजारा, करगिल की पहाड़ी पर तिरंगा लहराते वीर फौजी
  2. जयपुर में होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, प्री-इवेंट में शामिल हुई डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Related Articles

Back to top button