Awareness Campaign: वक्फ को लेकर मुस्लिमों के घर पहुंचेगी BJP, हिंदी और उर्दू में 16 पेज का डाक्यूमेँट तैयार
बीजेपी इसे जन जागरण मुहिम का नाम दे रही है। बीजेपी ने इसके लिए संगठनात्मक वर्कशॉप भी आयोजित कर रही है। जिसमें शीर्ष पदाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। बुधवार को बीजेपी ऑफिस में वक्फ एक्ट को लेकर हुई वर्कशॉप में सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी शामिल हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि हिंदुस्तान में आर्मी और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है। कांग्रेस राज में जिन वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हुआ, उसे अब बीजेपी सरकार खाली करवाएगी। बीजेपी ने जनजागरण अभियान के लिए मुस्लिम वकील, सीए, शिक्षा और अन्य बुद्धिजीवी शामिल हैं।

जयपुर। वक्फ कानून में संशोधन को लेकर देश भर में सियासत गरमाई हुई है। मुस्लिम संगठन वक्फ एक्ट में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी अब इस एक्ट को लेकर मुस्लिमों के घर तक पहुंचने की योजना बना रही है।
यह भी देखें
मुस्लिमों को घर-घर जाकर बंटवाएगी
वक्फ एक्ट में संशोधन से मुसलमानों को क्या फायदा होने जा रहा है, इसकी जानकारी देने के लिए बीजेपी एक बड़ा प्रोग्राम तैयार कर रही है। बीजेपी ने हिंदी और उर्दू भाषा में एक 16 पेज का पत्रक तैयार किया है, जिसमें मुसलमानों को यह बताया जाएगा कि 2013 के वक्फ काननू में क्या प्रावधान थे और बीजेपी सरकार ने इसमें क्या बदलाव कर दिए। बीजेपी ने संगठन के मुस्लिम पदाधिकारियों के जरिए यह पत्रक मुस्लिमों को घर-घर जाकर बंटवाएगी।
बीजेपी चलाएगी जनजागरण अभियान
बीजेपी इसे जन जागरण मुहिम का नाम दे रही है। बीजेपी ने इसके लिए संगठनात्मक वर्कशॉप भी आयोजित कर रही है। जिसमें शीर्ष पदाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। बुधवार को बीजेपी ऑफिस में वक्फ एक्ट को लेकर हुई वर्कशॉप में सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी शामिल हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि हिंदुस्तान में आर्मी और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है। कांग्रेस राज में जिन वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हुआ, उसे अब बीजेपी सरकार खाली करवाएगी। बीजेपी ने जनजागरण अभियान के लिए मुस्लिम वकील, सीए, शिक्षा और अन्य बुद्धिजीवी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें