ACB Court: 20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल को भेजा जेल, PA रोहित मीणा अभी भी फरार
राजस्थान में बीते दिनों घूस लेने के आरोप में ट्रैप हुए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। पटेल के साथ उनके बिचौलिए विजय कुमार को भी जेल भेजा गया है। कोर्ट ने विधायक के सहयेागी जसवंत और जगराम सहित अन्य दो को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। विधायक का निजी सहायक रोहित मीणा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गौतरलब है कि पिछले दिनों एसीबी ने विधायक आवास पर जाकर जयकृष्ण पटेल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। इसके बाद पटेल का ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसमें सवाल के बदले रिश्वत की रकम मांगी जा रही थी।

जयपुर। विधानसभा में सवाल के बदले घूस मांगने वाले बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। पिछले दिनों एसीबी ने जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया था। पटेल का सहयोगी घूस की रकम लेकर मौके से भाग गया था लेकिन बाद में उसे भी पकड़ लिया गया।
यह भी देखें
विधायक जयकृष्ण पटेल को जेल भेजा
राजस्थान में बीते दिनों घूस लेने के आरोप में ट्रैप हुए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जेल भेज दिया। पटेल के साथ उनके बिचौलिए विजय कुमार को भी जेल भेजा गया है। कोर्ट ने विधायक के सहयेागी जसवंत और जगराम सहित अन्य दो को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। विधायक का निजी सहायक रोहित मीणा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गौतरलब है कि पिछले दिनों एसीबी ने विधायक आवास पर जाकर जयकृष्ण पटेल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था। इसके बाद पटेल का ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसमें सवाल के बदले रिश्वत की रकम मांगी जा रही थी।
देवनानी ने भी सवाल ड्रॉप किए जाने पर नाराजगी जताई थी
आरोप है कि पटेल ने विधानसभा में किसी अन्य विधानसभा के तीन 3 सवाल लगाए थे। इसके बाद संबंधित व्यक्ति से इन सवालों को ड्रॉप करने की एवज में 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी और तीनों सवाल ड्रॉप भी कर दिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी सवालों को ड्रॉप किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इधर पटेल का इस मामले में कहना है कि वे रिश्वतखोरी में शामिल नहीं थे और उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें