Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

AEN से मारपीट का मामला: सरेंडर करने के बाद मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर किया शिफ्ट?

Girraj Singh Malinga

Girraj Singh Malinga

धौलपुर। धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga was three-time MLA from Bari assembly seat.) ने AEN से मारपीट मामले में बीते बुधवार को सरेंडर किया था। इसके बाद शुक्रवार को मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा गया है। मलिंगा को धौलपुर से कड़ी सुरक्षा में जेल से रवाना किया था।


यह भी देखें


सुरक्षा कारणों से मलिंगा को भरतपुर शिफ्ट किया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सुरक्षा कारणों से मलिंगा को धौलपुर से भरतपुर शिफ्ट किया (Malinga shifted from Dholpur to Bharatpur due to security reasons) गया है। कारागृह बदलने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र दिया था। दरअसल, धौलपुर के बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मिकी (Assistant Engineer Harshadhipati Valmiki at Bari Discom Office) के साथ मारपीट करने के आरोपी पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर किया था।


क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि जेवीवीएनएल के AEN हर्षाधिपति वाल्मीकि की ओर से मार्च, 2022 में धौलपुर के बाड़ी थाने में पूर्व विधायक और BJP नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथियों पर मारपीट करने सहित SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामला तूल पकड़ने के बाद मई 2022 में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने जुलाई 2024 में उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी। मलिंगा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार (The Supreme Court upheld the decision of the High Court) रखा जिसमें उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि पहले सरेंडर हों, उसके बाद ही इस केस में आगे की सुनवाई करेंगे।


अगली सुनवाई 13 दिसंबर को
बताते चलें कि मंलिगा के मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। इससे पहले, 8 नवंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने धौलपुर के बाड़ी से पूर्व विधायक और BJP नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था। मालूम हो कि गिर्राज सिंह मलिंगा को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था।


BJP के टिकट पर लड़ा चुनाव
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनावों में सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ पिटाई करने के कारण गिर्राज मलिंगा का टिकट काट दिया था। इसके बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।


यह भी पढ़ें

  1. CBI: नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक और दलाल 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  2. आखिर जिंदगी से जंग हारा चिता पर हिलने वाला रोहिताश, जयपुर लाते समय तोड़ा दम
Exit mobile version