Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Ajmer News: कृषि अधिकारी परीक्षा कल, आवश्यक दिशा-निर्देश और अनिवार्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं

Agriculture Officer exam

Agriculture Officer exam

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा एकल पारी में प्रातः 11 से दोपहर 1:30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। इस परीक्षा का आयोजन कुल 52 पदों हेतु किया जा रहा है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए लगभग 13 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, ये अभ्यर्थी अजमेर के 39 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।


यह भी देखें

Jhunjhunu News : झुंझुनूं डिपो में 13 कर्मचारियों को बिना ड्यूटी वेतन! | Rajasthan Roadways Bus News


विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध Admit Card लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार SSO पोर्टल पर लॉगिन कर Citizen Apps के अंतर्गत उपलब्ध Recruitment Portal लिंक से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने हेतु आयोग ने 10 मिनट का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पूर्व सभी अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा जांच एवं पहचान की प्रक्रिया में समय लगता है अतः सभी अभ्यर्थी समय से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर उपस्थित हों।


मूल आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट में) अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। यदि आधार कार्ड पर लगी फोटो अस्पष्ट या पुरानी है, तो अन्य वैध फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र भी स्वीकार्य होंगे, बशर्ते वे नवीनतम एवं रंगीन हों। प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करना आवश्यक है। बिना स्पष्ट पहचान-पत्र एवं उचित फोटो के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आयोग की वेबसाइट पर जारी सभी अनुदेशों का भली-भांति अध्ययन कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हो।


यह भी पढ़ें

1.उपमुख्यमंत्री को लेकर खाचरियावास की टिप्पणी से भड़का राजपूत समाज, सार्वजनिक माफी की मांग की

2. JEE Mains सेशन 2 रिजल्ट घोषित, Advanced का कटऑफ जारी, 24 को 100 पर्सेंटाइल

Exit mobile version