Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Alwar News: मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, कलेक्टर के पास आया मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Threat of bombing

Threat of bombing

अलवर। अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सूचना के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई। देर रात करीब 3:30 बजे जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें सुबह 3:30 बजे तक सचिवालय को उड़ाने की बात कही गई।


यह भी देखें


चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया

जानकारी के अनुसार सुबह 3:30 बजे के आसपास जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। उसमें सचिवालय को उड़ाने की बात कही गई थी। हमने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया और भवन को खाली कराया गया है। शुरुआती जांच में यह मेल दक्षिण भारत से आया हुआ लग रहा है, जिसकी साइबर सेल जांच कर रही है। मेल की सूचना मिलते ही अलवर के पांच थानों की पुलिस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर बीना महावर, एसडीएम, एएसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है और चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।


सचिवालय परिसर को खाली कर सघन जांच
सूत्रों के मुताबिक धमकी में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक का ज़िक्र किया गया है। जयपुर से डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता रवाना हो चुका है। डीएसबी और साइबर टीम मेल के आईपी एड्रेस और स्रोत की जांच में जुटी हुई है। खास बात ये है कि आज भिवाड़ी के बीड़ा में मुख्य सचिव सुधांशु पंत की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में धमकी ने प्रशासन को और सतर्क कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले जयपुर कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल पूरे सचिवालय परिसर को खाली कर सघन जांच की जा रही है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


ये भी पढ़ें

  1. राजस्थान में कांग्रेस ने 10 नई जिला कांग्रेस कमेटी का किया गठन, अब प्रदेश में होंगी 50 DCC यूनिट
  2. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की छापेमारी, जयपुर में चल रहा सर्च ऑपरेशन
Exit mobile version