सवाई माधोपुर। आंबेडकर जयंती से पहले देर रात कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा व भाजपा नेताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है। डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे चारों ओर नाम पट्टिका लगाने को लेकर यह विवाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाइस का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा, प्रधान कृष्ण पोसवाल सहित अन्य नेता अपनी अपनी बात पर अड़े रहें। मामला सवाई माधोपुर स्थित बौंली का है।
यह भी देखें
नाम पट्टिका लगाने को गलत बताया
विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा नेताओं ने दो वर्ष पूर्व प्रतिमा का अनावरण होने के बाद विगत रात नाम पट्टिका लगाने को गलत बताया। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक इन्दिरा मीणा और भाजपा नेता हनुमत दीक्षित के बीच जमकर जमकर बहस हुई। बता दें कि दो साल पहले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। जिसके बाद कल रात विधायक इंदिरा मीणा व नपा अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी की नाम पट्टिका प्रतिमा के ठीक नीचे चारों ओर लगाई जानी थी। विधायक इंदिरा मीणा का पक्ष पट्टिका लगाने मौके पर पहुंचा तो वहीं प्रधान कृष्ण पोसवाल, मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित सहित भाजपा नेताओं ने नाम पट्टिका का लगाने पर आपत्ति जाहिर की। देखते ही देखते माहौल संवेदनशील हो गया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा सहित बौली प्रशासन मौके पर पहुंचा। एएसपी नीलकमल, एसएचओ राधा रमन गुप्ता सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और दोनों ही पक्षों से समझाइश की। पुलिस व प्रशासन की ओर से अब भी हालात पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें