Anita Murder: मृतका अनिता के बेटे की चेतावनी, मां का जबरन अंतिम संस्कार किया तो आत्मदाह कर लूंगा
सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी के पति मनमोहन व पुत्र राहुल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी नोटिस तामील कराने के लिए गुरुवार रात पुलिस मंदिर पहुंची थी, लेकिन परिजन सामने नहीं आए थे। पुलिस ने सरदारपुरा में मकान पर नोटिस चस्पा किया था। पुत्र राहुल का कहना है कि यदि पुलिस जबरन मां का अंतिम संस्कार कराती है तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा।
जोधपुर। जोधपुर के गंगाणा में ब्यूटीशियन (beautician Anita Chaudhary) की हत्या को 19 दिन हो चुके हैं। जमीन में गड़े शव के छह टुकड़े मिले भी 17 दिन हो गए हैं। पुलिस ने 15वें दिन एम्स की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन परिजन अभी तक अंतिम संस्कार नहीं करवाने पर अड़े हैं। वे नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी देखें
मोर्चरी में रखी ‘माटी’ मोक्ष को तरस रही
फलस्वरूप मोर्चरी में रखी ‘माटी’ (शव) मोक्ष को तरस रही है। उधर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट (executive magistrate) की ओर से 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी समय सीमा भी निकल गई। एडीसीपी सुनील पंवार, लाभूराम व जयदेव सिहाग ने परिजन से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने।
कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
मंदिर में धरनास्थल पर शाम को कुछ युवक शामिल हुए। देर शाम कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड (Kudi Bhagatasani Housing Board) में कैंडल मार्च निकाला, जो मंदिर से रवाना होकर केबीएचबी के विभिन्न सेक्टर में निकला। परिजन ने नामजद आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी(Named accused property businessman) को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ समाज की तरफ से आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बंद का एलान किया गया था। हालांकि क्षेत्र में बंद का असर देखने को नहीं मिला। कुड़ी क्षेत्र की अधिकतर दुकानें अपने तय समय पर ही खुलीं।
बेटे राहुल की चेतावनी
सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी के पति मनमोहन व पुत्र राहुल(Anita Chaudhary’s husband Manmohan and son Rahul) कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी 24 घंटे में पोस्टमार्टम करवाने संबंधी नोटिस तामील कराने के लिए गुरुवार रात पुलिस मंदिर पहुंची थी, लेकिन परिजन सामने नहीं आए थे। पुलिस ने सरदारपुरा में मकान पर नोटिस चस्पा किया था। पुत्र राहुल का कहना है कि यदि पुलिस जबरन मां का अंतिम संस्कार कराती है तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा।
यह भी पढ़ें