पीएम मोदी के नाम एक और कीर्तिमान; ब्रिटेन की महारानी के बाद दूसरे शख्स, जिन्हें मिला ये खास सम्मान

सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं बेहद विनम्रता से इसे 140 भारतीयों और भारत व नाइजीरिया की दोस्ती को समर्पित करता हूं। इसके लिए मैं नाइजीरिया की सरकार और नाइजीरिया के नागरिकों को धन्यवाद कहता हूं।' पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया जाना वाला यह 17वां शीर्ष नागरिक सम्मानों में से है। उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी सम्मान मिलने वाले वैश्विक नेता के तौर पर भी अब चिन्हित किया जाने लगा है। पीएम मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार देर शाम पहुंचे थे। यह किसी भारतीय पीएम की 17 वर्षों बाद की गई नाइजीरिया की यात्रा थी, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई विदेशी सरकारों की तरफ से अब तक शीर्ष नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इस फेहरिस्त में एक और सम्मान जुड़ गया और यह बेहद खास भी है क्योंकि पीएम मोदी से पहले सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व महारानी स्वर्गीय एलिजाबेथ को यह सम्मान वर्ष 1969 में दिया गया था।


यह भी देखें


ग्रैंड कमांडर आफ द ऑर्डर आफ द नाइजर

नाइजीरिया सरकार ने पीएम नरेन्द्र मोदी को अपने देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया। इस सम्मान का नाम ग्रैंड कमांडर आफ द ऑर्डर आफ द नाइजर(Grand Commander of the Order of the Niger) । नाइजीरिया के राष्ट्रपति होला अहमद तीनुबू ने राजधानी आबुजा (Nigerian President Hola Ahmed Tinubu in the capital Abuja) में पीएम मोदी को एक भव्य समारोह में दिया। इस अवार्ड की खासियत इस बात से समझी जा सकती है कि पीएम मोदी से पहले सिर्फ ब्रिटेन की पूर्व महरानी स्वर्गीय एलिजाबेथ (Former Queen Elizabeth of Britain) को वर्ष 1969 में दिया गया था। सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बेहद विनम्रता से इसे 140 भारतीयों और भारत व नाइजीरिया की दोस्ती को समर्पित करता हूं। इसके लिए मैं नाइजीरिया की सरकार और नाइजीरिया के नागरिकों को धन्यवाद कहता हूं।’


पीएम मोदी का 17वां शीर्ष नागरिक सम्मान
पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया जाना वाला यह 17वां शीर्ष नागरिक सम्मानों में से है। उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी सम्मान मिलने वाले वैश्विक नेता (Global leader who has received the highest foreign honor in the world) के तौर पर भी अब चिन्हित किया जाने लगा है। पीएम मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार देर शाम पहुंचे थे। यह किसी भारतीय पीएम की 17 वर्षों बाद की गई नाइजीरिया की यात्रा थी, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में किया।


द्विपक्षीय बैठक में संबंध मजबूत करने पर जोर
नाइजीरियाई राष्ट्रपति के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘नाइजीरिया के साथ रिश्तों को मजबूत करना भारत की एक अहम प्राथमिकता है। यह प्रसन्नता की बात है कि हमने आपसी रिश्तों को और ज्यादा मजबूत व विस्तारित करने पर बात की है। अर्थ, ऊर्जा, कृषि, सुरक्षा, फिनटेक, छोटे व मझोले उद्यमिता और संस्कृति (Economics, Energy, Agriculture, Security, Fintech, Small and Medium Entrepreneurship and Culture) के क्षेत्र में नई संभावनाएं बन रही हैं। भारत और नाइजीरिया को दोनों देशों और अफ्रीकी महादेश की जनता को संपन्न बनाने के लिए आपस में ज्यादा करीबी साझेदारी सुनिश्चित करनी होगी।’


भारत ने कई क्षेत्रों में मदद का रखा प्रस्ताव
भारतीय पीएम ने नाइजीरिया को सस्ती दवाइयों, कृषि, यातायात, रिनीवेबल ऊर्जा और डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन के क्षेत्र में पूरी मदद देने का प्रस्ताव रखा है। राष्ट्रपति टिनुबू ने भारत की तरफ से मिलने वाली मदद व भारतीय कंपनियों की तरफ से होने वाले निवेश के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि भारत ने शिक्षा, स्वास्थय व सरकार की क्षमताओं को बढ़ाने में जो मदद की है, उसका असर दिख रहा है। भारत और नाइजीरिया के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं। ये सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सीमा शुल्क सहयोग और सर्वे सहयोग (Cultural exchange, customs cooperation and survey cooperation) को लेकर है।


यह भी पढ़ें

  1. टाइगर श्रॉफ से हटेगा फ्लॉप फिल्मों का कलंक, ‘बागी 4’ का खूंखार पोस्टर और रिलीज डेट आउट
  2. बुरे फंसे निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी? SP बोले- कानूनी कार्रवाई होगी; जानिए क्या है मामला

Related Articles

Back to top button