लाउडस्पीकर पर अजान विवाद: मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा- सरकार कानून लाने से नहीं हिचकेगी

राजस्थान में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर जारी विवाद पर अब सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन कानून के दायरे में रहकर करना चाहिए। अगर किसी परंपरा से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है, तो यह सही नहीं है। जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा, "सभी नागरिकों को स्वेच्छा से कानून की पालना करनी चाहिए। किसी को भी जबरदस्ती बाध्य करना उचित नहीं होगा। अगर हम 'सेल्फ-डिसीजन' के सिद्धांत को अपनाते हैं, तो प्रदेश में अमन-शांति बनी रहेगी।"

जयपुर। राजस्थान में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद अब राज्य के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने भी प्रतिक्रिया दी है।


यह भी देखें


धार्मिक परंपराओं का पालन कानून के दायरे में

राजस्थान में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर जारी विवाद पर अब सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन कानून के दायरे में रहकर करना चाहिए। अगर किसी परंपरा से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है, तो यह सही नहीं है। जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा, “सभी नागरिकों को स्वेच्छा से कानून की पालना करनी चाहिए। किसी को भी जबरदस्ती बाध्य करना उचित नहीं होगा। अगर हम ‘सेल्फ-डिसीजन’ के सिद्धांत को अपनाते हैं, तो प्रदेश में अमन-शांति बनी रहेगी।”


कानून का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी
पटेल ने सभी धर्मों का सम्मान करने की बात दोहराते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग भी अन्य धर्मों का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, “हर धर्म के अपने रीति-रिवाज हैं, उन्हें बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है।”


सख्त कानून लाने पर विचार
उन्होंने साफ किया कि अगर धार्मिक गतिविधियों के कारण शांति भंग होती है, किसी की नींद प्रभावित होती है या आम जनजीवन बाधित होता है, तो यह उचित नहीं है। मंत्री ने संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी, तो सरकार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर सख्त कानून लाने पर विचार कर सकती है। बता दें कि राजस्थान में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी विधायक के बयान के बाद अब विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने भी साफ कर दिया कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और अगर आवश्यक हुआ, तो कानून बनाने से पीछे नहीं हटेगी।


यह भी पढ़ें

  1. अलवर शहर में पैंथरों की आमद जारी, भूरासिद्ध हनुमान मंदिर के पास दिखे दो पैंथर, लोगों में दहशत
  2. पुलिस मेस बहिष्कार पर सियासत गरमाई, नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘DJP का पत्र ऐसा कि मारो और रोने भी न दो’

Related Articles

Back to top button