Bharatpur News: कैलादेवी मंदिर के भंडारे में प्रसाद बांट से युवक ने अचानक चाकू से क्यों काटा गला Crime News । Rajasthan News

बयाना में बने झील का कैलादेवी मंदिर के भंडारे में प्रसाद बांट रहे गुजरात के युवक ने अचानक बाथरूम में जाकर सब्जी काटने के चाकू से अपना गला काट लिया। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में बयाना के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

भरतपुर। बयाना में बने झील का कैलादेवी मंदिर के भंडारे में प्रसाद बांट रहे गुजरात के युवक ने अचानक बाथरूम में जाकर सब्जी काटने के चाकू से अपना गला काट लिया। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में बयाना के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी देखें

सब्जी काटने के चाकू से काटा गला

घटना बयाना सदर थाना क्षेत्र के कैला देवी झील का बाड़ा चौकी क्षेत्र की है। युवक बयाना में चल रहे शारदीय नवरात्र लक्खी मेले एक कंपनी की ओर से बांटे जा रहे प्रसाद वितरण के लिए अहमदाबाद से आया था।पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि कल्याण (महाराष्ट्र) निवासी युवक प्रमोद कुमार ने बाथरूम में जाकर सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला काट लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रमोद के साथी ने उसे लहूलुहान हालत में पड़े देखा था। इसके बाद उसे बयाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से भरतपुर रेफर कर दिया।

लहूलुहान हालत में मिला प्रमोद

मंदिर में प्रसादी वितरण कर रहा प्रमोद जब बाथरूम से काफी समय बाद भी नहीं लौटा तो उसके साथ प्रसाद बांट रहे लोग उसे देखने गए। लेकिन बाथरूम का गेट खोलते ही चौंक गए। बाथरूम में प्रमोद खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसने चाकू से अपना गला काट लिया था। बताया जा रहा है कि प्रमोद बाथरूम पहुंचने से पहले वह फोन पर पत्नी से भी बात कर रहा था। इस दौरान उसने कमरे में रखा चाकू उठाया और टॉयलेट में चला गया। वहां उसने अपना गला काट लिया।

डायरी में मिला लेन-देन का हिसाब

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में युवक का कहना है कि उसे पैसों के लिए तंग किया जा रहा था। लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि उसे पैसों के लिए तंग करने वाले कौन हैं। गला कटने के कारण युवक ज्यादा बोल नहीं पा रहा है। डॉक्टरों ने भी उसे बोलने से मना किया है। इसलिए फिलहाल पूछताछ नहीं की जा रही है। धर्मशाला के कमरे से प्रमोद का एक बैग भी बरामद किया है। जिसमें एक डायरी मिली है और उसमें पैसों के लेन-देन का हिसाब लिखा है। युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। कॉल डिटेल निकालकर जांच की जाएगी। प्रमोद ने ही खुद को चाकू मारने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

1-आमजन को जमीन से जुडे़ प्रकरणों में मिले त्वरित न्याय-सीएम भजन लाल

2- दिन दहाड़े बदमाशों की फायरिंग, फिर जो हुआ

3-हरियाणा में बीजेपी की जीत, सियासी गलियारों में सतीश पूनिया का नाम चर्चा में

Related Articles

Back to top button