Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Bhilwara Crime News: सीरियल किलर का कबूलनामा, प्राईवेट पार्ट काटे क्योंकि… शक था कि तीनों ने उस पर कोई जादू किया

very brutal murder

very brutal murder

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बेहद ही निर्मम हत्याकांड का मामला सामने आया है। बेवजह शक में एक युवक ने अपने दो दोस्तों की हत्या कर दी। मंदिर के पुजारी को भी दर्दनाक मौत दी। शराब पीने और मांस खाने के शौकीन शख्स ने तीनों को सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उसे शक था कि तीनों ने उस पर कोई जादू किया है । इस कारण उसका काम नहीं चल रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह बेहद ही निर्मम हत्याकांड था। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।


यह भी देखें


चौकीदार लालसिंह की निर्मम तरीके से हत्या

दरअसल भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में स्थित एक पुराने अयप्पा मंदिर में चौकीदार साठ साल के लालसिंह की निर्मम तरीके से हत्या तीन दिन पहले कर दी गई थी। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखा तो वे भी खौफ से सिहर गए। आरोपी बिना किसी वजह इस तरह से जान ले रहा था। मानों सालों पुरानी दुश्मनी हो। उसने गला काटा, सिर फोड़ा और बाद में पेट में भी चाकू मारे। चौकीदार लाल सिंह ने वहीं दम तोड़ दिया। हांलाकि आरोपी के फरार होने से पहले उसे अरेस्ट कर लिया गया।


उस पर कोई जादू टोना किया इसलिए मार दिया
आरोपी का नाम दीपक है और वह एक टेलीकॉम कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी कर रहा था। उसकी अच्छी पगार भी थी। वह शादीशुदा नहीं था। उसने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ शक था कि लालसिंह ने उस पर कोई जादू टोना किया है, इसलिए उसे मार दिया। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया। उसके बाद पुलिस उसके बापूनगर स्थित मकान में गई तो अंदर का नजारा देखकर दहल गई। वहां दो शव और पड़े थे। पुलिस ने हालात देखे तो पता चला कि दोनों युवकों को पेट और सिर में गंभीर घाव कर मारा गया था। साथ ही दोनों के प्राईवेट पार्ट का बड़ा हिस्सा काट दिया गया था। वहां पर पुलिस को नोटों का एक बंडल मिला जिस पर काला धागा बंधा हुआ था। जांच में पता चला कि जिन दो युवकों को शव मिला उनके नाम संदीप और मोनू टांक थे। वे दोनों दीपक के ही दोस्त थे और दीपक ने ही उनको एक रात पहले पार्टी करने के नाम पर बुलाया था। लेकिन उनके शव बुरी हालत में पुलिस ने बरामद किए।


तीन हत्याएं करने के बाद भी किसी तरह का मलाल नहीं
दीपक से पूछताछ में पता चला कि उसने जादू-टोने के शक में तीन हत्याएं की थी। पुलिस ने उसकी कुंडली खोली तो पता चला कि वह शादीशुदा नहीं था। कुछ समय पहले वह पुलिस पर भी हमला कर चुका था। उसने अपने जीजा और बहन को भी पीटा था। घर में वह अपनी मां के साथ रहता था। वह शराब पीने का शौकीन था और मांस खाने का शौकीन था। वह जिस जानवर का मांस खाता था उसका विशेष अंग खाने का शौकीन था। पुलिस का कहना है तीन हत्याएं करने के बाद भी उसे किसी तरह का मलाल नहीं है। उसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में ईडी की रेड, पीएनबी में करोड़ों के घोटाले को लेकर 10 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई
  2. खाटूश्यामजी में तोरण द्वार पर चढ़ा नशे में धुत युवक, क्रेन से नीचे उतारा, गिरफ्तार
Exit mobile version