Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Bijaynagar Blackmail Scandal : एसआईटी का होगा गठन, अवैध फंडिंग की जांच होगी तेज, आरोपियों की सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर

Bijainagar Blackmail Case

Bijainagar Blackmail Case

जयपुर। बिजयनगर ब्लैकमेल कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस संगठित अपराध में मासूम और नाबालिग बच्चियों को फंसाने की साजिश रची गई, जिसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के गठन के आदेश दिए हैं। आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और उनकी फंडिंग की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। सवाल यह है कि इस रैकेट के पीछे कौन-कौन हैं? कौन इन्हें फंडिंग कर रहा था? एसआईटी की जांच क्या बड़े चेहरों का पर्दाफाश करेगी? रहस्य जल्द सामने आएंगे।!


यह भी देखें

Nagaur News: नागौर में लव जिहाद ! | Love Jihaad | Rajasthan  News | Top News | Breaking News


विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की गंभीरता को देखते हुए ब्यावर कलक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एसआईटी का गठन करें। आरोपियों की अवैध सम्पत्ति को जल्द हटाएं, आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की भी विशेष जांच करें ताकि प्रकरण में पर्दे के पीछे रहकर अवैध गतिविधियां चलाने वाले चेहरों को भी बेनकाब किया जा सके। बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच एवं अन्य मांगों को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति बिजयनगर ने शनिवार को अजमेर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निवास पर मुलाकात की। समिति ने देवनानी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और गहन जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) गठित करने का आग्रह किया। समिति ने बताया कि यह पूरा मामला एक संगठित अपराध का है और इसमें योजनाबद्ध रूप से मासूम और नाबालिग बच्चियों को फसाने की साजिश रची गई है। पुलिस इस मामले की विशेष जांच करे तो परतें खुल सकती हैं।


आरोपियों को फंडिंग की व्यापक और गहन जांच
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ब्यावर कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि मामले की जांच के लिए यथाशीघ्र एसआईटी का गठन करें। इस कांड में नामजद शेष आरोपियों के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच के दायरे को और विस्तृत करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि आरोपियों को फंडिंग कहां से हो रही थी। इस पर व्यापक और गहन जांच की जाए।


आरोपियों के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया कि आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुरंत ध्वस्त किया जाए, ताकि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जा सके और कानून का पालन सुनिश्चित हो सके। देवनानी ने यह भी कहा कि प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में दूसरे राज्यों की चला रहे हैं कार… तो जुर्माना भरने के लिए रहें तैयार
  2. CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी देने वाले चार लोग गिरफ्तार, डेढ़ हजार रुपये में जेल में सिम पहुंचाई
Exit mobile version