Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Biometric Verification: डमी कैंडिडेट को दबोचने का RPSC का नया प्लान, केंद्र से मिली सिस्टम को मंजूरी

rpsc ajmer

rpsc ajmer

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) (Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं में नकल और डमी कैंडिडेट (dummy candidate)को रोकने के लिए बड़े बदलाव किए हैं। अब परीक्षा देने आने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी का सत्यापन बायोमेट्रिक सिस्टम (biometric system)के तहत किया जाएगा। आरपीएससी ने ट्रायल बेसिस पर यह नियम लागू कर दिया है। पिछले 6 महीने से लगातार आरपीएससी केंद्रीय मंत्रालय (central ministry) को पत्र लिखकर इस प्रणाली को लागू करने की मांग कर रहा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।


यह भी देखें

Breaking News : एनआर इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग से तबाही, 2 करोड़ की मशीनें जलीं! | Luni


RPSC ने लिया बड़ा फैसला

आरपीएससी ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब इस नई प्रणाली के तहत परीक्षार्थियों की पहचान करना आसान हो जाएगा, क्योंकि बायोमेट्रिक सिस्टम में आधार कार्ड सत्यापन (aadhaar card verification) की तरह ही छात्र का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इससे डमी कैंडिडेट्स की पहचान की जा सकेगी।


बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज होगी जानकारी
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता (RPSC Secretary Ramniwas Mehta) ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी की जानकारी बायोमेट्रिक सिस्टम में दर्ज होगी। आवेदन फॉर्म भरते ही उनका सारा डेटा सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा। जब वह परीक्षा देने आएंगे, तो आधार कार्ड सत्यापन की तरह बायोमेट्रिक मशीन पर उंगली लगाकर उनकी पहचान की जाएगी।


नोटिफिकेशन जारी कराने की कवायद शुरू
18 सितम्बर को इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (biometric verification) की परमिशन मिली है. जिसकी जानकारी आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने दी है। पहले इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होगी। कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से नोटिफिकेशन (Notification) जारी कराने की कवायद शुरू कर दी है। कार्मिक विभाग का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1.  डेढ़ करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के Meter होंगे Smart ! बकाया हुआ तो Online कटेगा कनेक्शन
  2. नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें मंत्र, पूजा विधि,भोग
Exit mobile version