Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

BJP सांसद ने ‘मानगढ़ धाम’ को लेकर सरकार से की ये मांग, विरोध में उतरे राजकुमार रोत; जानें क्यों?

Mangarh Dham

Mangarh Dham

मुकेश पाटीदार/बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में आदिवासियों की शहादतस्थली (Martyrdom site of tribals) मानगढ़ धाम एक बार फिर चर्चाओं में है। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (President Daupadi Murmu) की यात्रा से ठीक पहले बांसवाड़ा और उदयपुर (Banswara and Udaipur) के सांसदों में बयानी तलवारें खिंच गई हैं। दरअसल, उदयपुर के भाजपा सांसद मन्नालाल रावत (BJP MP from Udaipur Mannalal Rawat) ने कक्षा 9वीं की पुस्तक(class 9th book) में उल्लेखित संत गोविंदगिरि (Sant Govindgiri) के अलग भील राज्य(separate bhil state) बनाने के लिए प्रेरित होने का तथ्य गलत अंकित होना बताते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) से इसे हटवाने की मांग की। इधर, भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) से चुने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (Banswara-Dungarpur MP Rajkumar Roat) ने इसे आदिवासियों के अपमान की हरकत बताया है।

यह भी देखें


रावत ने सीएम को चिट्ठी में क्या लिखा?

कक्षा 9 की पुस्तक ‘राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा’ (‘Rajasthan’s freedom movement and bravery tradition’) के अध्याय 4 में पृष्ठ संख्या-42 पर लिखा है कि ‘सामंती एवं औपनिवेशिक सत्ता द्वारा उत्पीड़क व्यवहार ने गोविंदगिरि एवं उनके शिष्यों को सामंती व औपनिवेशिक दासता (feudal and colonial slavery) से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भील राज्य की स्थापना की योजना बनाने की ओर प्रेरित किया।’ सांसद रावत ने उक्त कथन को पूर्णतः तथ्यों से परे बता गहरी आपत्ति जताई।

यह भी देखें


सांसद रोत जवाब में क्या बोले?
राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल (Rajasthan State Textbook Board) की ओर से प्रकाशित कक्षा 9 के पाठ्यक्रम से गोविंद गुरु महाराज व मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) पर शहीद हुए 1500 से अधिक आदिवासियों से जुड़े तथ्यों को हटाने की बात कहकर उदयपुर सांसद ने शहीदों व आदिवासी समाज को अपमानित करने का काम किया है। आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी। भील प्रदेश की स्थापन करना गोविंद गुरू का सपना था और यह एक दिन पूरा भी होगा।


परीक्षण के बाद नियमानुसार कार्यवाही
उदयपुर सांसद के पत्र को सीएमओ ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) को भेजकर तथ्यों की जांच व पाठ्यक्रम में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। हालांकि सीएमओ के उपसचिव जयप्रकाश नारायण (CMO Deputy Secretary Jaiprakash Narayan) ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा है कि यह तथ्य गलत है और इसे हटाएं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने परीक्षण के बाद नियमानुसार कार्यवाही कर सांसद को भी अवगत कराने को कहा है।


तीन दिन बाद आ रही हैं राष्ट्रपति
आदिवासियों के आस्थास्थल (tribal places of worship) के रूप में चर्चित व प्रसिद्ध मानगढ़ धाम पर देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू 4 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में शरीक होने आ रही हैं। जनजाति विकास और उत्थान के लिए काम करने वाले युवा, महिलाओं व संगठनों (youth, women and organizations) को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।


यह भी पढ़ें

  1. बारिश का दौर थमने के साथ ही चढ़ने लगा तापमान, इस बार सामान्य से 58% अधिक वर्षा
  2. पुणे में फिर गिरा हेलीकॉप्टर, बावधन घाटी में हुआ क्रैश, 3 की मौत
Exit mobile version