Brahmakumari Institute: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आज आबूरोड आएंगे अमित शाह
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री गुरुवार दोपहर 2:45 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पर आएंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा 2:55 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:10 से शाम 4:20 बजे तक ब्रह्माकुमारी संस्थान के वर्ल्ड हेडक्वार्टर शांतिवन परिसर में संस्थान के सुरक्षा सेवा विंग के तत्वावधान में आयोजित "आत्म जागरण के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 4:35 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:40 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और दोपहर 2:55 से 3:10 बजे तक ब्रह्माकुमारी के शांतिवन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 4:45 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सिरोही। ब्रह्माकुमारी संस्थान के सुरक्षा सेवा विंग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आबूरोड के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
यह भी देखें
राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज आबूरोड के दौरे पर रहेंगे। वे यहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर सभी प्रकार की तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके चलते दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक यातायात बाधित रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा डायवर्जन रूट से ट्रैफिक संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री गुरुवार दोपहर 2:45 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पर आएंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा 2:55 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:10 से शाम 4:20 बजे तक ब्रह्माकुमारी संस्थान के वर्ल्ड हेडक्वार्टर शांतिवन परिसर में संस्थान के सुरक्षा सेवा विंग के तत्वावधान में आयोजित “आत्म जागरण के माध्यम से आत्म सशक्तिकरण” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 4:35 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:40 बजे मानपुर, आबूरोड एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और दोपहर 2:55 से 3:10 बजे तक ब्रह्माकुमारी के शांतिवन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और शाम 4:45 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम स्थल एवं एयरस्ट्रिप का निरीक्षण
कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल एवं एयरस्ट्रिप का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें