By-Poll: यूपी, पंजाब और केरल की 14 सीटों के उपचुनाव की तारीख बदली, त्योहारों की वजह से लिया फैसला

केरल की पलक्कड़ सीट पर कांग्रेस ने “कल्पती रथोत्सवम” (“Kalpati Rathotsavam”) त्यौहार की वजह से की थी मांग। 13 से 15 नवंबर तक यह त्‍योहार मनाया जाना है। उधर, यूपी में BJP, BSP और RLD ने कार्तिक पूर्णिमा की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग। पंजाब में कांग्रेस ने श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर और 13 नवंबर से होनेवाले अखंड पाठ की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग की थी। चुनाव आयोग ने सभी की भावनाओं को समझते हुए तारीख में बदलाव का ऐलान किया।

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल (UP, Punjab and Kerala) की 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। इन सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक, विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है।


यह भी देखें


त्योहारों की वजह से लिया फैसला

बताया गया कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD (Congress, BJP, BSP, RLD) और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। जानकारी के मुताबिक, प्रकाश पर्व और तुलसी विवाह (Prakash Parva and Tulsi Vivah) जैसे पर्व की वजह से चुनाव की तारीख बदल दी गई है।


चुनाव आयोग से मांग की गई थी
महाराष्‍ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब, केरल और उत्‍तर प्रदेश मेंउपचुनाव कराए जाने का ऐलान चुनाव आयोग ने किया था. चुनाव आयोग की तरफ से अब यह जानकारी दी जा रही है कि उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को सभी स्‍थानों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। त्‍योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है। चुनाव आयोग से मांग की गई थी की तारीखों में बदलाव किया जाए, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया।


आयोग ने सभी की भावनाओं को समझा
केरल की पलक्कड़ सीट पर कांग्रेस ने “कल्पती रथोत्सवम” (“Kalpati Rathotsavam”) त्यौहार की वजह से की थी मांग। 13 से 15 नवंबर तक यह त्‍योहार मनाया जाना है। उधर, यूपी में BJP, BSP और RLD ने कार्तिक पूर्णिमा की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग। पंजाब में कांग्रेस ने श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर और 13 नवंबर से होनेवाले अखंड पाठ की वजह से की थी तारीख में बदलाव की मांग की थी। चुनाव आयोग ने सभी की भावनाओं को समझते हुए तारीख में बदलाव का ऐलान किया।


मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है
तत्पश्चात, आयोग को विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (जिनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद शामिल हैं) तथा कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवम्बर 2024 को होने वाले उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि में परिवर्तन करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न व्यवस्थागत समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं तथा मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।


यहां होने हैं उपचुनाव
केरल के 56-पलक्कड़ सीट पर चुनाव होने हैं। उधर, पंजाब के 10- डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एससी), 84-गिद्दरबाहा, 103-बरनाला सीट पर चुनाव होने हैं। उत्‍तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां 16-मिरपुर, 29-कुंदरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (एससी), 110-करथल, 213-सिशाममउ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी, 397-मझवां में उपचुनाव होने हैं।


यह भी पढ़ें

  1. उत्तराखंड में बड़ा हादसा; अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत, कई घायल
  2. नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, छठ पूजा में इन चीजों को जरूर करें शामिल

Related Articles

Back to top button