Cancer Treatment : अब कैंसर का खेल खत्म ! सिर्फ एक बार में ही ट्यूमर का सफाया,फ्री में होगा इलाज !

लाखों रुपए खर्च कर होने वाला उपचार यहां नि:शुल्क प्राप्त हो सकेगा। इन मशीनों से ट्यूमर का पता लगाने एवं रेडियोथेरेपी में सटीकता आएगी तथा कैंसर रोगियों को विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा। अत्याधुनिक रेडियो थेरेपी मशीन (radio therapy machine) से कैंसर रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार मिल सकेगा। यह मशीन बेहद कम समय में कैंसर ट्यूमर खत्म कर देती हैं।

जयपुर। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (State Cancer Institute) में अब अत्याधुनिक रेडियो थेरेपी मशीन से कैंसर रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार मिल सकेगा। यह मशीन बेहद कम समय में कैंसर ट्यूमर खत्म कर देती हैं। करीब 54 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इन अत्याधुनिक मशीनों के प्रारंभ होने से ब्रेस्ट, लंग, हैड और नेक कैंसर (Breast, Lung, Head and Neck Cancer) की जांच एवं उपचार में बड़ी मदद मिलेगी।


यह भी देखें


अब होगा फ्री में इलाज

लाखों रुपए खर्च कर होने वाला उपचार यहां नि:शुल्क प्राप्त हो सकेगा। इन मशीनों से ट्यूमर का पता लगाने एवं रेडियोथेरेपी में सटीकता आएगी तथा कैंसर रोगियों को विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा। अत्याधुनिक रेडियो थेरेपी मशीन (radio therapy machine) से कैंसर रोगियों को विश्व स्तरीय उपचार मिल सकेगा। यह मशीन बेहद कम समय में कैंसर ट्यूमर खत्म कर देती हैं।


मरीज के इलाज से पहले मशीन में होगी वर्चुअल प्लानिंग
स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा (Superintendent Dr. Sandeep Jasuja) के अनुसार नई सीटी सिम्युलेटर मशीन (whistle simulator machine) से मरीज को स्कैन कर उसके ट्रीटमेंट की प्लानिंग सॉफ्टवेयर में ही वर्चुअली ही की जा सकेगी। इससे इलाज और ज्यादा सटीक हो जाएगा और इलाज के दौरान होने वाली जटिलता का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा।


सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख
महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख हैं। पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट और कोलन कैंसर (Lung, Prostate and Colon Cancer) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि लगभग 70% लोग कैंसर को तब डिटेक्ट कर पाते हैं जब वो तीसरी या चौथी स्टेज तक पहुंच जाते हैं।


ई मशीनों की ये हैं प्रमुख खासियत
रेडियोथेरेपी में सटीकता और कम समय में इलाज होने के साथ-साथ ये मशीनें कई अन्य फायदे भी प्रदान करती हैं। नवीनतम मशीनें स्टीरियो टैक्सी सर्जरी (stereo taxi surgery) कर सकती हैं, जिससे ट्यूमर का पता लगाने में मदद मिलती है। इसके अलावा इन मशीनों से इलाज के दौरान त्वचा पर कालापन आने और दूसरे साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।


ये हैं कैंसर के मुख्य लक्षण


वजन में लगातार गिरावट
भूख नहीं लगना
हड्डियों में बहुत ज्यादा दर्द
मुंह एवं मूत्र में रक्त आना
गुदा से बिना दर्द खून आना
लंबे समय तक मुंह के छाले ठीक नहीं होना
स्तन में गांठ, सूजन या अल्सर
भोजन निगलने में दर्द होना
बच्चेदानी में असमय रक्तस्राव होना
बच्चेदानी में सूजन एवं शरीर के किसी हिस्से में गांठ होना


यह भी पढ़ें

  1. रविवार को होगी कैबिनेट की बैठक, ग्रेड पे बढ़ोतरी सहित कई नई पॉलिसी का ऐलान संभव
  2. 28 सितम्बर जन्म दिन विशेष: ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ के नारे से आजादी की चिंगारी जलाई थी Bhagat Singh ने

Related Articles

Back to top button