CBI: नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक और दलाल 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के आरोपी निरीक्षक एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 20 नवंबर 2024 को मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उसके/उसके क्लिनिक के विरुद्ध मामले के निपटारे के लिए 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जब शिकायतकर्ता इतनी रकम देने को तैयार नहीं हुआ तो बाद में आरोपियों ने 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। इस पर सीबीआई ने जाल बिछाया और चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में सीबीएन के आरोपी निरीक्षक की ओर से 03 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान आरोपी मधस्थ्य व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। इसके पश्चात, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ एवं बीकानेर (राजस्थान) में आरोपी निरीक्षक के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ (Central Narcotics Bureau (CBN) Chittorgarh) के निरीक्षक एवं मधस्थ्य व्यक्ति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


यह भी देखें


20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के आरोपी निरीक्षक एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 20 नवंबर 2024 को मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उसके/उसके क्लिनिक के विरुद्ध मामले के निपटारे के लिए 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जब शिकायतकर्ता इतनी रकम देने को तैयार नहीं हुआ तो बाद में आरोपियों ने 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।


आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी
इस पर सीबीआई ने जाल बिछाया और चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में सीबीएन के आरोपी निरीक्षक की ओर से 03 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान आरोपी मधस्थ्य व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। इसके पश्चात, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ एवं बीकानेर (CBI Chittorgarh and Bikaner) (राजस्थान) में आरोपी निरीक्षक के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इस मामले में जाँच जारी है।


झूठे प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत मांगी
शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में शिकायत दी कि आरोपी निरीक्षक नारकोटिक्स के झूठे प्रकरण में परिवादी को आरोपी नहीं बनाने की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें

  1. आखिर जिंदगी से जंग हारा चिता पर हिलने वाला रोहिताश, जयपुर लाते समय तोड़ा दम
  2. अब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का इंतजार, जानिये हवा किस दिशा में बह रही है

Related Articles

Back to top button