CET Answer Key: 11 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीईटी स्नातक परीक्षा की आंसर की हुई जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 व 28 सितम्बर को सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीस नवम्बर को उत्तर कुंजी जारीकर दी है। इस उत्तर कुंजी में किसी परीक्षार्थी को आपत्ति हो तो वह 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड की ओर से प्रत्येक आपत्ति का शुल्क सौ रुपए रखा गया है। केवल ऑनलाइन ही आपत्तियां ली जाएंगी। किसी अन्य माध्यम से उत्तर कुंजी से संबंधित आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।

जयपुर। पिछले एक माह से इंतजार कर रहे 11 लाख अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस आंसर की के आधार पर परीक्षार्थियों को तीन दिन तक आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।


यह भी देखें

परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को आयोजित की गई थी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज (Board Chairman Alok Raj) ने कई दिन पूर्व ही इस संबंध में परीक्षार्थियों को सूचित भी कर दिया था। आपको बता दें कि सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।


सीईटी स्नातक परीक्षा जानें एक नजर में
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 व 28 सितम्बर को सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा (CET graduate level exam) का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 11 लाख 64 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीस नवम्बर को उत्तर कुंजी जारी(Answer key released) कर दी है। इस उत्तर कुंजी में किसी परीक्षार्थी को आपत्ति हो तो वह 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड की ओर से प्रत्येक आपत्ति का शुल्क सौ रुपए रखा गया है। केवल ऑनलाइन ही आपत्तियां ली जाएंगी। किसी अन्य माध्यम से उत्तर कुंजी से संबंधित आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।


अब सीईटी सीनियर सैकण्डरी की आंसर की इंतजार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का आयोजन किया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सूचित कर दिया था कि चार दिसम्बर को सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की आंसर की (CET Senior Secondary Level Answer Key) जारी करने का पूरा प्लान है।


यह भी पढ़ें

  1. SDM थप्पड़ कांड: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने जेल में नरेश मीणा से की मुलाकात, दी ये खास सलाह
  2. मां ने बेटे की गला दबाकर की हत्या, अपने साथ पीहर ले जाना चाहती थी, पति-पत्नी में हुई थी अनबन

Related Articles

Back to top button