Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, नवचयनित कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं का हुआ शुभारंभ

Employment Festival

Employment Festival

जोधपुर। राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (State level Chief Minister Employment Festival) का आयोजन जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15,000 नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और आईटी जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं की शुरुआत की गई।


यह भी देखें


5 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में मुख्य मंत्री द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, प्लानिंग, कृषि, संस्कृत शिक्षा और शिक्षा विभाग (Department of Medicine and Health, Medical Education, Ayurveda, Planning, Agriculture, Sanskrit Education and Education) में नव चयनित कार्मिकों को 15 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही इन नवचयनित कार्मिकों तथा लाभार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद भी किया।


स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का शुभारंभ
इसी प्रकार कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 150 स्टार्टअप को आई स्टार्ट फंड के तहत फंडिंग, बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम, स्टार्टअप फाउंडर तथा युवाओं की उपस्किलिंग (upskilling) एवं उनका स्कील्ड मैनपॉवर उपलब्ध करवाने के लिए I -START के अंतर्गत LEARNED EARN AND PROGRESS (LEAP) का शुभारंभ भी किया। वहीं, युवा एवं खेल विभाग के टारगेट ओलंपिक पोडियम ( TOP) तथा स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का शुभारंभ किया।


8020 स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन
इसी प्रकार कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के द्वारा व्यावसायिक टूलकिट 75 हजार से ज्यादा, 23 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को टैबलेट, 150 स्टार्ट अप को फंडिंग, साइकिल वितरण तथा विद्या समीक्षा केंद्र तथा 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन वर्चुअल किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के बाद मेघावी छात्राओं दिव्यांगजन को साइकिल स्कूटी ट्राईसाईकिल और दिव्यांग उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर एक लाख 25000 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। 21000 मेघावी छत्राओ को स्कूटी का वितरण किया गया। वहीं, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी वित्त की गई इसके साथ दिव्यांग उपकरण का वितरण भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में स्कूल शिक्षक के 2100 पदों पर होगी भर्ती, 26 से आवेदन
  2. राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर दौड़े सीएम भजनलाल, युवाओं के लिए कर दिए कई बड़े एलान
Exit mobile version