CM भजनलाल ने ली बजट घोषणाओं को लेकर बैठक, योजना पर तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश

उन्होंने जल संसाधन विभाग को योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम ने आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल सुविधा के बेहतर प्रबंधन के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समर कंटीजेंसी प्लान पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यातायात नियमों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। शर्मा ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों का सघन सर्वेक्षण कराते हुए उन क्षेत्रों के मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। सीएम ने ब्यावर, कोटा, जालौर, राजसमंद में स्टोन मंडियों की स्थापना एवं स्टोन क्लस्टर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए व्यापारियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आई.टी.आई. संस्थानों के नियमित निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने वर्ष 2024-25 की चिन्हित बजट घोषणाओं पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बिजली-पानी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में ब्राह्मणी नदी बांध परियोजना से दक्षिणी से पश्चिमी राजस्थान तक के क्षेत्रों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।


यह भी देखें


योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश

उन्होंने जल संसाधन विभाग को योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम ने आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल सुविधा के बेहतर प्रबंधन के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समर कंटीजेंसी प्लान पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण (Effective control on road accidents) के लिए यातायात नियमों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।


सख्त लें निर्णय, नियमित हो निरीक्षण
शर्मा ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों का सघन सर्वेक्षण कराते हुए उन क्षेत्रों के मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। सीएम ने ब्यावर, कोटा, जालौर, राजसमंद में स्टोन मंडियों की स्थापना एवं स्टोन क्लस्टर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए व्यापारियों के लिए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आई.टी.आई. संस्थानों के नियमित निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया।


यह भी पढ़ें

  1.  पुलिस-CBI और कस्टम से वीडियो कॉल आए तो रहें सावधान, इस नंबर पर करें संपर्क
  2. Toll रोड पर यात्रा करते समय कौन सी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं? Petrol से लेकर एंबुलेंस तक जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Back to top button