जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) प्रदेश की राजनीति के नए जादूगर साबित हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जो परिणाम सामने आए वह सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ है। मुख्यमंत्री ने अपने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए पूरी एकजुटता के साथ महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार (campaign in maharashtra elections) कर राजनीति के नए जादूगर के रुप में अपनी पहचान बनाई। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धुंआधार प्रचार किया। अपने प्रचार के माध्यम से सीएम भजन लाल शर्मा प्रवासी राजस्थानियों को साधने में कामयाब रहे जिससे भाजपा ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
यह भी देखें
जहां जहां सीएम ने किया प्रचार वो सीट भाजपा की झोली में
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का न केवल राजस्थान में बल्कि महाराष्ट्र में भी जलवा देखने को मिला। पीढ़ियों पहले महाराष्ट्र में जाकर बसे प्रवासी राजस्थानियों का दबदबा न केवल उधोग धंधों में बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में भी है।पार्टी से टास्क मिलने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा जब महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों के बीच चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो धोरों की धरा के लालों ने सीएम भजन लाल शर्मा का न केवल जमकर स्वागत किया बल्कि भाजपा के पक्ष में मतदान करके सीएम भजन लाल शर्मा को एक नायक के रूप में स्थापित भी कर दिया।
राजस्थान मूल के नौ विधायक जीते
लंबे समय से प्रवासी राजस्थानियों ने महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी गहरी छाप बनाई है। जिनको प्रवासी राजस्थानियों का समर्थन मिल जाता है वहीं महाराष्ट्र की विधानसभा में पहुंच जाता है। इस बार भी महाराष्ट्र की विधानसभा में राजस्थान मूल के नौ विधायक चुनकर पहुंचे है। जिनके लिए सीएम भजन लाल शर्म ने प्रवासी राजस्थानियों के बीच पहुंचकर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन,चाय पर चर्चा व जनसभा करके समर्थन जुटाया था जो जीत के रूप में तब्दील हुआ।
9 विधायक महाराष्ट्र की विधानसभा में पहुंचे
1 काईज विधान सभा से नम्रता अक्षय मूंदड़ा , 2 बनबती भंगड़िया चिमूर से कीर्तीकुमार मितेश, 3 मलाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, 4 धुले शहर अनूप भैया उर्फ ओमप्रकाश अग्रवाल , 5 मलकापुर से चैनसुख संचेती, 6 मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता, 7 गोंदिया से विनोद अग्रवाल, 8 उरन से महेश बाल्दी , 9 गंगापुर से प्रशांत बंब चुनाव जीतकर महाराष्ट्र की विधानसभा में राजस्थान की धरा को महका रहे है
यह भी पढ़ें