Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

सीएम भजनलाल की मां की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में हुई तकलीफ, जयपुर रेफर

mother of Chief Minister Bhajanlal Sharma

mother of Chief Minister Bhajanlal Sharma

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गौमती देवी (Gaumati Devi, mother of Chief Minister Bhajanlal Sharma) की रविवार को तबीयत खराब हो गई। इस पर उन्हें तत्काल आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया। सीएम की मां को सुबह करीब 10 बजे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अब उनकी हालत में सुधार बताया है। हालांकि शाम को उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में जयपुर रेफर कर दिया गया।


यह भी देखें


सांस लेने में दिक्कत

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विवेक भारद्वाज (Senior Physician Dr. Vivek Bhardwaj) ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। यह थायराइड की मरीज हैं। उन्हें आईसीयू में लाकर उपचार किया गया।


जयपुर रेफर कर दिया
सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा के पुत्र कुणाल (Kunal, son of CM Bhajanlal Sharma) आरबीएम अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उनकी मां को जयपुर रेफर कर दिया गया। सीएम की मां सीएम के जवाहर नगर स्थित मकान पर रह रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सीएम की मां गौमती देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इस वजह से उन्हें भर्ती किया गया। शाम को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।


यह भी पढ़ें

  1. सांसद राजकुमार रोत की कार का एक्सीडेंट, खाई में उतरी गाड़ी, बाल-बाल बचे
  2. यूपी में कई जगह ईडी का छापा: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के करीबियों पर कार्रवाई
Exit mobile version