Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Congress News: अब होगी कांग्रेस संगठन की सर्जरी, लगातार हार के बाद हाईकमान एक्शन मोड़ में

Congress organization

Congress organization

जयपुर। पहले हरियाणा और फिर महाराष्ट्र चुनाव (Haryana and then Maharashtra elections) के बाद कांग्रेस हाईकमान अब एक्शन मोड़ में दिख रहा है। हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (Congress Working Committee meeting) में खुद अध्यक्ष खड़गे ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े बदलाव का दावा कर चुके हैं। लिहाजा जल्द ही AICC से लेकर राज्यों के संगठन में बड़े बदलाव अब देखने को मिल सकते हैं।


यह भी देखें


अब होगी संगठन की सर्जरी

लगातार हार से हताश औऱ निराश कांग्रेस ने अब संगठन की सर्जरी करने का फैसला (Congress has now decided to do surgery on the organization) कर लिया है। हार के कारणों को लेकर पिछले दिनों हुई CWC की बैठक में अध्यक्ष खरगे ने जमकर नेताओं की क्लास ली। खड़गे ने कहा वक्त आ गया है अब संगठन में जरूरी बदलाव करने ही होंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष को चाबुक चलाने के लिए कहा। बैठक के बाद अब कांग्रेस गलियारों में यही चर्चा चल रही है कि हाईकमान पार्टी के भीतर कहां-कहां चाबुक चलाएंगे।


हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष औऱ नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति
जानकारों के मुताबिक जहां पहले बदलाव की जरूरत है वहां से सर्जरी की शुरुआत होगी। मसलन हरियाणा में जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी औऱ नेता प्रतिपक्ष की भी नियुक्ति होगी। उड़ीसा में पिछले 6 माह से खाली पड़े पीसीस चीफ पद पर नियुक्ति होगी। बिहार प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रसाद की जगह नए नेता को कप्तान बनाया जाएगा। महाराष्ट्र पीसीसी चीफ नाना पटोले (Maharashtra PCC Chief Nana Patole) का इस्तीफा मंजूर करते हुए नया अपॉइंटमेंट होगा। छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज की छुट्टी तय क्योंकि उनके रहते पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव हारे।


कुछ नेताओं को AICC में लिया जाएगा
खड़गे अपनी पूरी टीम अभी तक नहीं बना पाए,ऐसे में कुछ और नेताओं को AICC में लिया जाएगा। कईं प्रभारियों के पास एक से ज्यादा राज्यों की जिम्मेदारी, ऐसे में अब उन्हें सिर्फ एक राज्य तक सीमित किया जाएगा। बंगाल में सिर्फ पीसीसी चीफ की नियुक्ति हुई है,अब प्रदेश टीम का होगा गठन। दिल्ली में देवेन्द्र यादव अभी अंतरिम अध्यक्ष(Devendra Yadav is currently the interim president in Delhi.) है, नए चेहरे को मौका मिलेगा या फिर यादव को स्थाई किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में भंग पड़ी स्टेट कार्यकारिणी का होगा गठन। नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की भी होगी नियुक्तियां । अन्य राज्यों और अग्रिम संगठनों में भी हो सकता है बदलाव ।


पेंडिंग नियुक्तियों को और ज्यादा नहीं खीचेंगे
तो यह बदलाव जल्द कांग्रेस संगठन में अब होने तय है। जिस तरह के तेवर खड़गे ने बैठक में दिखाए है। उससे अब नहीं लगता कि कांग्रेस हाईकमान इन पेंडिंग नियुक्तियों को और ज्यादा अब खीचेंगे। वहीं कईं अन्य राज्यों औऱ अग्रिम संगठनों में भी बदलाव की चर्चाएं तेज हो चुकी है। जिस दौर से कांग्रेस पार्टी आज गुजर रही है अगर उसे खड़ा करना है तो यकीनन पहले संगठन में जान फूंकनी पड़ेगी। अब देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान मेरिट पर यह नियुक्तियां करता है या फिर पुराने ढर्रे को फॉलो किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1.  हर छात्र की बनेगी अपार आईडी, जानें क्या है इसका उद्देश्य और फायदे
  2. 17 दिसंबर को राजस्थान आएंगे PM मोदी, ERCP का करेंगे शिलान्यास
Exit mobile version