Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Congress News: प्रदेश अध्यक्ष पूनिया बोले, समय का चक्र पूरा, अब कांग्रेस में सचिन पायलट के नेतृत्व का दौर

Congress News

Congress News

जयपुर। सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर पूनिया ने कहा कि वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और राहुल गांधी के बाद अगर कोई नेता जनता के बीच लोकप्रिय हैं तो वह सचिन पायलट हैं। उन्होंने कहा कि समय का चक्र पूरा हो चुका है और अब कांग्रेस में सचिन पायलट के नेतृत्व का दौर वापस आ चुका है।


यह भी देखें


21 दिसंबर को करेगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया (State President of Congress Yuva Morcha Abhimanyu Poonia) ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में प्रदेश भर से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। आंदोलन का उद्देश्य नशा मुक्ति और युवाओं को रोजगार के लिए सरकार पर दबाव बनाना है। अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में नशे की तस्करी बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के घरों की पहचान कर उन पर बुलडोजर चलाना चाहिए। सरकार की बुलडोजर नीति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसका समर्थन करते हैं और सरकार द्वारा इस दिशा में कार्रवाई का स्वागत करेंगे।


गृह मंत्री से पूरे देश से माफी मांगने की मांग
डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पूनिया ने कहा कि यह बयान लोकसभा में दर्ज हो चुका है, जिससे पीछे नहीं हट सकते। उन्होंने गृह मंत्री से पूरे देश से माफी मांगने की मांग की और कहा कि ऐसा न होने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी(Congress will protest on the streets)।


सचिन पायलट जनता के बीच लोकप्रिय
सचिन पायलट को लेकर पूनिया ने कहा कि वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और राहुल गांधी के बाद अगर कोई नेता जनता के बीच लोकप्रिय हैं तो वह सचिन पायलट हैं। उन्होंने कहा कि समय का चक्र पूरा हो चुका है और अब कांग्रेस में सचिन पायलट के नेतृत्व का दौर वापस आ चुका है।


यह भी पढ़ें

  1. आठ आरपीएस होंगे आईपीएस में प्रमोट, दिल्ली में हुई बैठक
  2. नेगेटिव मार्किंग का अब नया नियम, प्रश्न पत्र में चार की बजाए पांच विकल्प होंगे
Exit mobile version