Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Crime: 2 करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा, अंतरराज्यीय नकबजन गैंग पकड़ी

Interstate Nakbajan Gang

Interstate Nakbajan Gang

यादवेंद्र शर्मा/जयपुर। राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके (Jawahar Nagar police station area) में मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए के आईफोन, आईपैड और मोबाइल फोन(iPhone, iPad and mobile phones) चोरी करने की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 4 शातिर नकबजनों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी किए मोबाइल,आईपैड और आईफोन के साथ ही लाखों रूपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आई इस गैंग के जरिए चोरी के महंगे मोबाइल फोन देश से बाहर भेजे जाने थे ,लेकिन फोन देश से बाहर डिलीवर होने से पहले ही पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को दबोच लिया ।


यह भी देखें


6 नवंबर को 1 करोड़ 80 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने बताया कि देशभर के बड़े शहरों में मोबाइल फोन चोरी की वारदाते आम हो चली है । चोरी के आईफोन सरीखे अन्य महंगे मोबाइल फोन अब देश के बाहर यानी पाकिस्तान बांग्लादेश और नेपाल(Pakistan Bangladesh and Nepal) बेचे जा रहे है । जयपुर के पंचवटी सर्किल इलाके में (In Panchavati Circle area of ​​Jaipur.) बीती 6 नवंबर को मोबाइल शोरूम में नकबजनी की वारदात में ऐसा ही खुलासा सामने आया है । दिवाली के त्योहार पर बिक्री के लिए मोबाइल शोरूम मालिक ने बड़ी संख्या में आईफोन ,आईपैड और अन्य मोबाइल फोन डिसप्ले किए थे । इसी दौरान अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे तीन बदमाशों ने शोरूम का शटर तोड़ा और चंद मिनटों में ही करीब 1 करोड़ 80 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए ।


मुंबई में बेचे, हवाला के जरिए लिया पैसा
वारदात के बाद जयपुर पुलिस की कई टीमों ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए फुटेज जुटाए और ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग की सूचना जुटाई । इस दौरान पुलिस टीम को वारदात के वक्त इस्तेमाल बाइक हाईवे पर मिली । पुलिस टीमों को सूचना मिली कि बदमाश पुलिस को छकाने के लिए बाइक छोड़कर कार के जरिए फरार हो गए। पुलिस टीमों ने लगातार साक्ष्य जुटाते हुए मध्यप्रदेश की इस गैंग को चिन्हित किया। पुलिस ने गैंग के सरगना राजेश उर्फ खन्ना (Gang leader Rajesh alias Khanna) के साथ अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग द्वारा चोरी के मोबाइल फोन मुंबई निवासी समीर अहमद को बेचे गए थे जिनके बदले हवाला के जरिए पैसा लिया गया था।


वारदात का खुलासा कर 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर एडि.कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप (Jaipur Add.Commissioner Crime Kunwar Rashtradeep) ने बताया कि पुलिस टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरी के मोबाइल फोन विदेश भेजने से पहले ही समीर अहमद को गिरफ्तार कर बरामद कर लिए। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 74 नए आईफोन ,10 आईपैड ,13 अन्य मोबाइल फोन , 45 पुराने मोबाइल फोन ,मैकबुक और 3 लाख 85 हजार रूपए की नकदी के साथ ही कार कार भी बरामद की है । पुलिस की मानें तो इस गैंग का सरगना राजेश उर्फ खन्ना है ,जिसके खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज है । इस गैंग ने चोरी के मोबाइल फोन मुंबई निवासी समीर अहमद को बेचे थे । समीर अपने सहयोगियों के जरिए चोरी के मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बदलकर विदेशों में भेज(Send abroad by changing IMEI number) देता है । विदेश में चोरी के मोबाइल फोन संचालित होने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है ।


अंतरराज्यीय नकबजन गैंग ने दिया अंजाम
राजधानी में हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोच लिया है । पुलिस कार्रवाई के दौरान चोरी के महंगे मोबाइल फोन विदेश भेजने वाले नेटवर्क का खुलासा सामने आया है । पुलिस गिरफ्त में आई इस अंतरराज्यीय नकबजन गैंग (Interstate Nakbajan Gang) ने कई वारदातों को अंजाम दिया है । फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।


यह भी पढ़ें

  1. आखिर जिंदगी से जंग हारा चिता पर हिलने वाला रोहिताश, जयपुर लाते समय तोड़ा दम
  2. CBI: नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक और दलाल 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Exit mobile version