Crime News: अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर बनी आईडियों से ढूंढ़ता था ग्राहक

मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर हेमराज सौरोत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपी की चैकिंग की तो उन्हे बडी संख्या में हथियार मिले। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। डीसीपी साउथ दिंगत आनन्द ने बताया कि 18 नवंबर की रात रिद्धि सिद्धि चौराहे पर एक स्पा सेंटर में मारपीट और लूटपाट की घटना हुई। मामले में आरोपी हेमराज सौरोत फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी हेमराज अवैध हथियारों की तस्करी करता है और मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदकर जयपुर शहर में हथियार सप्लाई करता है।

जयपुर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। वहीं मानसरोवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से अवैध हथियार (Illegal arms ) बरामद किए हैं। आरोपी हथियार तस्करी का काम करते है और मध्यप्रदेश से हथियारों को लेकर राजस्थान में सप्लाई (Supply of weapons from Madhya Pradesh to Rajasthan) करने का काम करता है। लेकिन आरोपी हथियार सप्लाई करता उससे पहले ही पुलिस ने अपना शिकंजा कस लिया और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अब पुलिस उन सवालों के जवाब आरोपी से पता लगाने की कोशिश कर रही जिनकी सहायता से आरोपी बेखौफ होकर हथियारों को सप्लाई कर रहा था।


यह भी देखें


बडी संख्या में हथियार मिले

मानसरोवर थाना पुलिस (Mansarovar Police Station) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर हेमराज सौरोत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपी की चैकिंग की तो उन्हे बडी संख्या में हथियार मिले। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। डीसीपी साउथ दिंगत आनन्द ने बताया कि 18 नवंबर की रात रिद्धि सिद्धि चौराहे पर एक स्पा सेंटर में मारपीट और लूटपाट की घटना हुई। मामले में आरोपी हेमराज सौरोत फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी हेमराज अवैध हथियारों की तस्करी करता है और मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में ऑटोमेटिक पिस्टल (automatic pistol) खरीदकर जयपुर शहर में हथियार सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और उस तक पहुंचने का प्लान बनाया। पुलिस को 24 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली की हेमराज मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस लेकर आया है जो जयपुर में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने वाला है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला ऐलेन्जा बिल्डिंग के पास सादा कपड़ो में जवान तैनात कर दिए। जब आरोपी हेमराज मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसको पहचानते हुए पकड़ लिया। डीसीपी साउथ दिंगत आनन्द (DCP South Dingat Anand) ने बताया जब आरोपी हेमराज की चैकिंग की तो उसके पास से सात पिस्टल मय मैगजीन, एक अतिरिक्त मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। इससे पहले भी आरोपी अवैध पिस्टल बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंस्टाग्राम आईडी की मदद से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करता था। वहीं पुलिस इंस्टाग्राम पर बनी आईडियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।


पुलिस टीम मध्यप्रदेश के मुनावर भेजी
मानसरोवर थाने से एक टीम मध्यप्रदेश मुनावर भी भेजी गई है। जो हथियारों की खरीद के सोर्सों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर हेमराज के साथ और कौन लोग है जो इस तरह से हथियारों की सप्लाई करते है। फिलहाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिर कौन वो लोग थे जिन्होने यह हथियार मंगवाए थे और उन हथियारो से कौनसा बड़ा क्राइम का प्लान बना रहे थे।


यह भी पढ़ें

  1. कांग्रेस के कोर वोटर मुस्लिमों ने कांग्रेस से किया किनारा, जहाँ ऑप्शन मिला मुस्लिम वोट वहीं
  2. इस बार 25 दिसम्बर से नहीं होंगे शीतकालीन अवकाश, इस दौरान रहेंगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

Related Articles

Back to top button