जयपुर। जयपुर में एक मां ने अपने चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पति से अनबन (discord with woman’s husband) के कारण बेटे को पीहर ले जाना चाहती थी। लेकिन बेटा जाना नहीं चाहता था।
यह भी देखें
हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अनबन
राजधानी जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र (Renwal police station area of Jaipur) में मुंडियागढ़ पंचायत के बिरमपुरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मां पर अपने ही चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अनबन बताई जा रही है। पत्नी अपने बच्चे के साथ पीहर जाना चाहती थी, इसी के चलते पति-पत्नी में अनबन हुई थी।
अपने बच्चे के साथ पीहर जाना चाहती थी
रेनवाल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में बच्चे की मां सरिता देवी (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला यूपी के चंदौली जिले में बलवा घाट (Balwa Ghat in Chandauli district of UP) की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बिरमपुरा में चार साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। परिवार के लोग बच्चे को रेनवाल उप जिला हॉस्पिटल लेकर आए थे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदेह होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। सूचना पर डीएसपी प्रियंका वैष्णव भी मौके पर पहुंची।
संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ
थाना प्रभारी ने बताया, मुंडियागढ़ निवासी मुकेश कुमार जाट ने अपने बेटे की हत्या में उसी की पत्नी का हाथ होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की, जिसमें महिला ने बेटे की गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया है। मुकेश कुमार की शादी यूपी के चंदौली जिले में बलवा घाट की सरिता देवी के साथ साल 2019 में हुई थी। करीब एक साल बाद बेटे दीक्षांत का जन्म हुआ था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पिछले दो साल से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। सरिता अपने बच्चे के साथ मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति ने बच्चे को भेजने से इनकार कर दिया। पति को सबक सिखाने के लिए महिला ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें