Cyber thugs: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा, अश्लील वीडियो बनाकर करते हैं ठगी,6 गिरफ्तार

साइबर ठगों की तलाशी के दौरान कब्जे से फर्जी सिम मोबाईल फर्जी जीमेल आईडी व फर्जी एटीएम कार्ड व मोबाईल फोनों में युवतियों की अश्लील वीडियो व सुन्दर युबतियों के फोटो चित्र,चैट करने सम्बंधी रिकार्ड मिला। साइबर ठगों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी गिरोहबद्ध तरीके से इलैक्ट्रोनिक संसाधनों का उपयोग करके लोगों को इंडियन रेलवे में नौकरी के विज्ञापन डालकर,अश्लील वीडियो की स्क्रीन रिकोर्डिंग कर लोगों को भेजकर वायरल करने की धमकी देकर फर्जी रूपए ट्रांजेक्शन व टैक्स मेसेज भेजकर छल पूर्वक रूपए ऐंठ लेते है। और ऑनलाइन ठगी से प्राप्त धन को फर्जी पहचान पत्रों से खुलवाए गए बैंक खातों में क्रेडिट कराकर फर्जी एटीएम कार्डों से निकालकर निजी उपयोग में लेते है|

रवि कुमार/डीग। साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन एंटीवायरस (operation antivirus) के अंतर्गत डीग जिले की कामां थाना पुलिस (Kaman police station of Deeg district) ने कार्रवाई करते हुए रेल्वे की डी ग्रुप में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले छह साइबर ठगों को नौनेरा रोड स्थित भोजनथाली के निकट से गिरफ्तार किया है। जबकि इस गिरोह का साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।


यह भी देखें


पुलिस ने घेराबंदी कर 6 साइबर ठगों को पकडा

कामां थाना प्रभारी मनीष शर्मा (Kaman police station in-charge Manish Sharma) ने बताया कि कामां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भोजनथाली के पास में 7 साइबर ठग साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए बैठे हुए है। जिस पर कामां थाने के एएसआई सुखदेव सिंह पुलिस जाब्ता के साथ नौनेरा रोड स्थित भोजनथाली के पास पहुंचा तो वहां पर 7 साइबर ठग खाली जगह में अपने अपने मोबाईल फोनों को चलाते नजर आए। यह ठग पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर 6 साइबर ठगों को पकड लिया। जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल हो गया।


रेलवे में नौकरी के विज्ञापन डालकर ठगी
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि साइबर ठगों (cyber thugs) की तलाशी के दौरान कब्जे से फर्जी सिम मोबाईल फर्जी जीमेल आईडी (fake gmail id) व फर्जी एटीएम कार्ड(fake atm card) व मोबाईल फोनों में युवतियों की अश्लील वीडियो (porn videos of girls) व सुन्दर युबतियों के फोटो चित्र,चैट करने सम्बंधी रिकार्ड मिला। साइबर ठगों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी गिरोहबद्ध तरीके से इलैक्ट्रोनिक संसाधनों (electronic resources) का उपयोग करके लोगों को इंडियन रेलवे (Indian Railways) में नौकरी के विज्ञापन डालकर,अश्लील वीडियो की स्क्रीन रिकोर्डिंग (Screen recording of porn videos) कर लोगों को भेजकर वायरल करने की धमकी देकर फर्जी रूपए ट्रांजेक्शन व टैक्स मेसेज भेजकर छल पूर्वक रूपए ऐंठ लेते है। और ऑनलाइन ठगी (online fraud) से प्राप्त धन को फर्जी पहचान पत्रों से खुलवाए गए बैंक खातों में क्रेडिट कराकर फर्जी एटीएम कार्डों से निकालकर निजी उपयोग में लेते है|


यह भी पढ़ें

  1. नवरात्रि पर करें पान के पत्तों से जुड़े ये 4 उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी, पूरी होगी मनोकामना
  2. सीएम ने कहा-राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं, ‘एक जिला, एक उत्पाद की नीति पर काम

Related Articles

Back to top button