Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर हाई अलर्ट पर सरकार, 10 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने की तैयारी

cyclone dana

cyclone dana

पुरी। चक्रवाती तूफान दाना(cyclone dana ) को लेकर ओडिशा और बंगाल सरकार हाई अलर्ट (high alert) पर हैं। केंद्र सरकार भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। चक्रवाती तूफान दाना के 25 अक्तूबर को ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर जिलों (Puri of Odisha and Sagar districts of Bengal) तक पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान तूफान के असर से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश का अनुमान है।


यह भी देखें


24 अक्तूबर तक टकरा सकता है पुरी के तट से

मौसम विभाग (meteorological department) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दाब का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान दाना में तब्दील हो गया है। यह चक्रवाती तूफान पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा (west-northwest direction) की ओर बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह यह ओडिशा के पारादीप से करीब 560 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और बंगाल के सागर द्वीप से करीब 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। मौसम विभाग ने कहा, ‘इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान (severe cyclonic storm) में तब्दील होने की आशंका है। 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की रफ्तार (wind speed) 120 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।’ आशंका है कि यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है।


10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी
चक्रवाती तूफान दाना के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ(ndrf sdrf) के 150 जवानों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान(Indian Air Force special aircraft) से ओडिशा भेजा है। ये जवान पंजाब के भटिंडा से भेजे गए, जो बुधवार सुबह भुवनेश्वर पहुंच गए। ओडिशा सरकार ने तूफान के खतरे को देखते हुए 10 लाख लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तूफान के चलते 198 ट्रेनें रद्द की गई हैं। ओडिशा सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र 23 से 25 अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है।


तटरक्षक बल भी हाई अलर्ट पर
तटरक्षक बल (Coast Guard) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि तूफान के खतरों को देखते हुए वह हाई अलर्ट पर है और अपने पोत और विमानों को संभावित संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (Director General of Meteorological Department Mrityunjay Mahapatra) ने कहा कि पुरी से पश्चिम बंगाल के सभी पूर्वी तटीय क्षेत्रों के इस चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है। ओडिशा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी(Odisha Revenue and Disaster Management Minister Suresh Pujari) ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त 250 राहत शिविरों को तैयार किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर भीषण हादसा, सत्संग में जा रहे 3 की मौत, 45 घायल
  2. गुलाबी सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Exit mobile version