Dausa Borewell Incident: आर्यन की मौत के बाद जागा प्रशासन, कलेक्टर ने दिए सभी खुले बोरवेल ढकने के आदेश
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमारने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने तमाम एसडीओ को शिकायत दी है कि अपने आसपास संबंधित विभाग से संपर्क करते हुए जितने भी बोरवेल खुले हैं, उन्हें बोरवेल मालिकों के साथ मिलकर ढकने का काम किया जाए। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव का दौसा में जिला कलेक्टर का पद ग्रहण के बाद यह तीसरा हादसा था। इसी के चलते बापी वापी के पटवारी सीताराम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद हमने तमाम इलाके में खुले बोरवेल को देखने का काम शुरू कर दिया है। जल्द से जल्द हमारे इलाके के तमाम बोरवेल ढक दिए जाएंगे।
दौसा। दौसा बोरवेल हादसे (Dausa Borewell Incident) में मासूम आर्यन की मौत के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए दौसा जिला प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके बाद उम्मीद है कि दौसा फिर किसी मासूम आर्यन के साथ इस तरह का हादसा न हो।
यह भी देखें
57 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
दरअसल दौसा जिले के नांगल राजावतान के कालीखाड़ गांव में 9 दिसंबर को पांच साल का मासूम आर्यन बोरवेल में जा गिर (Aryan fell into the borewell) गया था। इसके बाद प्रशासन ने 57 घंटे तक उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आर्यन को बचाने के लिए प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य आपदा प्रबंधन समिति से जुड़े लोग दिन रात हर तरह की कोशिश करते रहे। इसके बाद भी आर्यन को बोरवेल से जिंदा बाहर नहीं निकाल पाए।
जिला कलेक्टर ने सर्कुलर जारी किया
इस दुखद घटना के तत्काल बाद दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार (Dausa District Collector Devendra Kumar) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने तमाम एसडीओ को शिकायत दी है कि अपने आसपास संबंधित विभाग से संपर्क करते हुए जितने भी बोरवेल खुले हैं, उन्हें बोरवेल मालिकों के साथ मिलकर ढकने का काम किया जाए। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव का दौसा में जिला कलेक्टर का पद ग्रहण के बाद यह तीसरा हादसा था। इसी के चलते बापी वापी के पटवारी सीताराम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद हमने तमाम इलाके में खुले बोरवेल को देखने का काम शुरू कर दिया है। जल्द से जल्द हमारे इलाके के तमाम बोरवेल ढक दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें