Dausa Bypoll: दौसा में किरोड़ी मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर, 2.46 लाख वोटर्स करेंगे फैसला

दौसा विधानसभा सीट के चुनावी रण में कूदे 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनका भाग्य का फैसला 23 नवम्बर को मतगणना के बाद होगा। दौसा में भाजपा से जगमोहन, कांग्रेस के दीनदयाल , राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी, राष्ट्रीय सवर्ण दल के बेनीप्रसाद कौशिक, राइट टू रिकॉल पार्टी के मोहनलाल, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी की रितु शर्मा तथा निर्दलीय देवीसिंह, पूरणमल मौर्य, मक्खनलाल मीना, डॉ. रामरूप मीना एडवोकेट, विजय तथा विप्र गोयल चुनावी मैदान में हैं। दौसा विधानसभा सीट किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की वजह से हॉट सीट बनी हुई है।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत दौसा सीट पर बुधवार सुबह 7 से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। यहां भाजपा प्रत्याशी और मंत्री किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना और कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, मंत्री किरोड़ी लाल मीना और सचिन पायलट (Sachin Pilot Kirodi Lal Meena) की प्रतिष्ठा दांव पर है। आज 2 लाख 46 हजार 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


यह भी देखें


240 पोलिंग बूथों पर सुबह से ही भीड़

दौसा के सेल टेक्स दफ्तर स्थित पोलिंग बूथ पर सांसद मुरारीलाल मीना (MP Murarilal Meena) ने पत्नी सविता और बेटी निहारिका के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं, दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने जीरोता गांव के बूथ पर वोट डाला। विधानसभा क्षेत्र के 240 पोलिंग बूथों पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए पिंक बूथ, यूथ, पीडब्ल्यूडी थीम पर बूथ स्थापित किए गए।


ईवीएम में बंद हो जाएगा 12 प्रत्याशियों का भाग्य
दौसा विधानसभा सीट के चुनावी रण में कूदे 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनका भाग्य का फैसला 23 नवम्बर को मतगणना के बाद होगा। दौसा में भाजपा से जगमोहन, कांग्रेस के दीनदयाल (Jagmohan from BJP, Deendayal from Congress in Dausa) , राजस्थान राज पार्टी के दुलीचंद सैनी, राष्ट्रीय सवर्ण दल के बेनीप्रसाद कौशिक, राइट टू रिकॉल पार्टी के मोहनलाल, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी की रितु शर्मा तथा निर्दलीय देवीसिंह, पूरणमल मौर्य, मक्खनलाल मीना, डॉ. रामरूप मीना एडवोकेट, विजय तथा विप्र गोयल चुनावी मैदान में हैं। दौसा विधानसभा सीट किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की वजह से हॉट सीट बनी हुई है।


युवाओं के हाथ में सत्ता की चाबी
दौसा विधानसभा सीट पर सत्ता की चाबी युवाओं के हाथ में होगी, क्योंकि 18 से 39 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हजार 347 है, जो कुल मतदाताओं की संख्या में करीब 51 प्रतिशत है। ऐसे में हर राजनीतिक दल ने युवाओं को रिझाने का प्रयास किया है। वहीं पहली बार मतदान करने वाले 18-19 वर्ष आयु के 5 हजार 824 मतदाता हैं। वहीं 20-29 वर्ष आयुवर्ग के 62613, 30-39 के 57910, 40-49 के 38890, 50-59 के 35603, 60-69 के 25990, 70-79 के 13192 तथा 80 वर्ष उम्र से अधिक के 5 हजार 998 मतदाता हैं। दौसा में कुल मतदाता 2,46020 है। जिनमें से पुरुष 129432 और महिला वोटर्स 116588 है। क्षेत्र में कुल बूथ 240 बनाए गए है। जिनमें से मॉडल बूथ 12, महिला बूथ 8, दिव्यांग बूथ 8 और युवा बूथ 8 है।


यह भी पढ़ें

  1. भरतपुर महिला थाने में एसीबी की छापेमारी, 15 लिफाफों में 5.5 लाख रुपये की नकदी बरामद
  2. क्या है BH नंबर प्लेट लगाने के फायदे और नुकसान? जानें कैसे मिलेगा?

Related Articles

Back to top button