Delhi News: हरियाणा में बीजेपी की जीत, सियासी गलियारों में सतीश पूनिया का नाम चर्चा में Politics News
हरियाणा विधानसभा चुनाव के अभी तक के परिणामों पर नजर डाली जाए तो यहां भाजपी तीसरी बार जीत रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की जीत की हैट्रिक में राजस्थान के वरिष्ठ बीजेपी नेता सतीश पूनिया महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि सतीश पूनिया को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा का प्रभारी बनाया था।
दिल्ली न्यूज।हरियाणा विधानसभा चुनाव के अभी तक के परिणामों पर नजर डाली जाए तो यहां भाजपी तीसरी बार जीत रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की जीत की हैट्रिक में राजस्थान के वरिष्ठ बीजेपी नेता सतीश पूनिया महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि सतीश पूनिया को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा का प्रभारी बनाया था। तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने जा रही है, जीत के साथ ही सतीश पूनिया का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। चर्चा इस बात की हो रही है कि इस जीत के लिए सतीश पूनिया को कोई बड़ा इनाम भी मिल सकता है।
यह भी देखें
इसलिए हो रही है सतीश पूनिया की चर्चा
बता दें कि हरियाणा चुनाव के दौरान सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। उस समय पूनिया की तबीयत ठीक नहीं थी फिर उन्होंने चुनाव की कमान संभाली और दिन-रात चुनाव रणनीति बनाने में जुटे रहे। उनकी मेहनत और रणनीति का परिणाम में चुनावी नतीजों के रूप में सामने आ रहा है। इस बार हरियाणा में बीजेपी को 2019 से भी ज्यादा स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहे है। सतीश पूनिया को मिली सफलता को लेकर राजस्थान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूनिया ने ऐसे पलटी हरियाणा में बाजी
हरियाण बीजेपी चुनाव प्रभारी के रूप में सतीश पूनिया ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए लोकल कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी प्रभारी और स्टार प्रचारकों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार की और उसे क्रियान्वित भी किया। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस के आरक्षण को लेकर बनाए मिथक को तोड़ दिया। इसके अलावा पहलवानों और अग्निवीर के मुद्दे पर भी सतीश पूनियां ने सधी हुई रणनीति और एक परिपक्व राजनेता का परिचय देते हुए मतदाताओं को भी साधने में सफलता अर्जित की। यही वजह है कि अब भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।
राजस्थान के इन नेताओं ने संभाली कमान
हरियाणा चुनाव में प्रचार प्रसार और बीजेपी के पक्ष में मतदान और माहौल बनाने के लिए राजस्थान भाजपा के 30 से ज्यादा नेताओं ने कमान संभाली। इनमें मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जोधपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, दौसा जयपुर, अलवर, जिले के नेताओं ने जिम्मेदारी संभाली। इनमें विधायक गुरवीर सिंह बराड़, बाबा बालकनाथ, कुलदीप धनखड़, भैराराम सियोल, भागचंद सैनी, धर्मपाल गुर्जर शामिल है। इनके अलावा कई पूर्व सांसद पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारियों के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें
1-मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, एक्टिव हुआ नया सिस्टम
2-7384 सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं, धरने पर बैठे वाइस प्रिंसिपल
3-फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम! प्रदेश के हर छात्र की होगी ‘अपार आईडी’, जानें क्या है इसमें?