Deoli-Uniara Election : थप्पड़ कांड वाली देवली-उनियारा सीट पर भाजपा को बढ़त, देखें ताजा अपडेट

राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतगणना जारी है। काउंटिंग में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बढ़त बनाई है। अब ईवीएम मशीन की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर हुए चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच थप्पड़ कांड हुआ था, जिसके बाद से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। चुनाव के दौरान हुए इस विवाद के कारण टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा को मतगणना की तैयारियां बहुत ही सावधानी से करनी पड़ी हैं। देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस के कस्तूरचंद मीणा, बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।

टोंक। राजस्थान की देवली उनियारा सीट (Deoli-Uniara Election Result) पर उप चुनाव के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी(Independent candidate Naresh Meena and SDM Amit Chaudhary) के बीच थप्पड़ विवाद के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया।


यह भी देखें


इस सीट पर सबकी निगाहें

राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतगणना जारी है। काउंटिंग में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बढ़त बनाई (BJP’s Rajendra Gurjar took lead) है। अब ईवीएम मशीन की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर हुए चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच थप्पड़ कांड हुआ था, जिसके बाद से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।


त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला
चुनाव के दौरान हुए इस विवाद के कारण टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा (Tonk District Election Officer Saumya Jha) को मतगणना की तैयारियां बहुत ही सावधानी से करनी पड़ी हैं। देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस के कस्तूरचंद मीणा, बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।


मतदान के दिन हुआ था थप्पड़ कांड
देवली -उनियारा में वर्ष 2018 में 71, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है। मतदान के दिन हुए थप्पड़ कांड और देर रात हुई हिंसा ने इस सीट को देश भर में चर्चाओं में ला दिया था। देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया।


कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना पिछड़े
हालांकि नरेश मीना पहले भी कांग्रेस से बगावत कर छबड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट से कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं। यहां सांसद हरीश चंद्र मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट का प्रभाव है।


यह भी पढ़ें

  1. तापमान में गिरावट, जयपुर में दो डिग्री उतरा पारा, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में कोहरा
  2. पीएमश्री स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 29 को निकलेगी लॉटरी, जानें Full Details

Related Articles

Back to top button