बजट 2025 की तैयारी हुई शुरू, Ministry of Finance ने मांगे सुझाव, पढ़ें क्या है इस बार खास?

वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस बजट प्रक्रिया के तहत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्री-बजट मीटिंग्स (Pre-Budget Meetings) भी आयोजित की जाने वाली है। जानकारी के अनुसार इन बैठकों की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव (Secretary of the Department of Expenditure) द्वारा की जाएगी। वहीं इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय और विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की जरूरतों और प्राथमिकताओं (priorities) को स्पष्ट रूप से पेश करना होगा। जानकारी के अनुसार इसके आधार पर ही वित्तीय आवंटन का निर्धारण किया जाएगा।

नई दिल्ली। जुलाई में पेश हुए पूर्ण बजट के बाद अब वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट (union budget) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल इसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (Department of Economic Affairs) ने एक सर्कुलर (circular) के जरिए दी है।


यह भी देखें


आठवां बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार, जो जुलाई 2024 में चुनाव जीतने के बाद अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत कर चुकी है, वहीं अब आगामी वित्तीय वर्ष (upcoming financial year) यानी 2025-26 के लिए इन नीतियों को अपना अंतिम रूप देने में जुट गई है। जानकारी दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को अपना आठवां बजट पेश करेंगी। ऐसे इसकी तैयारियां वित्त मंत्रालय द्वारा जोर शोरों से की जा रही है।


बजट संबंधी सुझाव और आंकड़े मांगें
दरअसल वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2024 में बजट तैयारियों को शुरू करते हुए अब सभी मंत्रालयों और विभागों को अपने बजट संबंधी सुझाव और आंकड़े (Tips and statistics) जमा करने के निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि सभी मंत्रालय और विभाग 7 को अक्टूबर 2024 तक अपने बजट डेटा को यूनियन बजट इंफॉर्मेशन सिस्टम (Union Budget Information System)(UBIS) पर अपलोड करना होगा।


अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्री-बजट मीटिंग्स
वहीं वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस बजट प्रक्रिया के तहत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्री-बजट मीटिंग्स (Pre-Budget Meetings) भी आयोजित की जाने वाली है। जानकारी के अनुसार इन बैठकों की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव (Secretary of the Department of Expenditure) द्वारा की जाएगी। वहीं इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय और विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की जरूरतों और प्राथमिकताओं (priorities) को स्पष्ट रूप से पेश करना होगा। जानकारी के अनुसार इसके आधार पर ही वित्तीय आवंटन का निर्धारण किया जाएगा।


1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा बजट
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)भारत की पहली वित्त मंत्री (first finance minister) बन गई हैं, जो लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं। वहीं बता दें कि उनके द्वारा यह बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा। दरअसल यह बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार की आर्थिक और विकास (economic and development) संबंधी प्राथमिकताओं को लोगों के सामने उजागर करेगा। वहीं इस बजट का महत्व इस कारण भी अधिक बढ़ गया है, क्योंकि यह 15वें वित्त आयोग के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है, जिसके बाद नए आयोग के दिशानिर्देशों (guidelines) के अनुसार आर्थिक नीतियों का निर्धारण किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. MP Rajkumar Roat: सांसद का ‘हिंदू मंदिर’ जाने पर क्यों हो रहा है विरोध? जानें समर्थकों से कहा सांसद ने?
  2. पीटीआई भर्ती में मिसमैच दस्तावेज, 321 कैंडिडेट को नोटिस, जानें कैसे किया फर्जीवाड़ा ?

Related Articles

Back to top button