Rajasthan New Districts: सांचौर बंद का दिखा असर, कई जगह चक्का जाम…स्कूलों पर जड़े ताले; सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबियत
आज के विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई समेत कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। साथ ही जिला यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति का कलेक्ट्रेट के बाहर चौथे दिन भी धरना जारी है। संघर्ष समिति ने साफ कर दिया कि सांचौर जिला यथावत रखने को लेकर अनशन और हड़ताल जारी रहेगा।
लालाराम/सांचौर। सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति (District Bachao Sangharsh Samiti) ने आज बंद का आह्वान किया था, जिसका जिलेभर में व्यापक असर देखने को मिला। सांचौर (Sanchore) के अलावा जिले के सभी छोटे-बड़े कस्बे और बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। दूसरी तरफ पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई और उनके समर्थकों द्वारा अनशन और हड़ताल जारी रही।
यह भी देखें
सांचौर जिला पूरी तरह से बंद
संघर्ष समिति के आह्वान पर सांचौर जिला पूरी तरह से बंद रहा। निजी और सरकारी स्कूल, महाविद्यालय, प्राइवेट हॉस्पिटल और डॉक्टरों ने भी हड़ताल का। जिससे प्राइवेट चिकित्सा सेवाएं ठप हो गई। जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) के सभी अधिवक्ताओं (Advocates) ने भी अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की। जिससे न्यायिक कार्य (judicial work) भी प्रभावित हो रहे। सांचौर के अलावा जिले के सभी छोटे-बड़े कस्बे और बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। निजी विद्यालयों (private schools) में छुट्टी की घोषणा के बाद सभी स्कूलें बंद रही। जबकि सरकारी स्कूलों (government schools) में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन स्कूलों के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना दिया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धरने के दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई (Former minister Sukhram Bishnoi) समेत कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता (social worker) भी शामिल रहे। कलेक्ट्रेट (Collectorate) के बाहर जिला यथावत रखने की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी (Protest continues for fourth day) रहा। सुखराम बिश्नोई की तबीयत में लगातार गिरावट हो रही है।
पुलिस और जिला प्रशासन (Police and District Administration) ने बाजार बंद और धरना प्रदर्शन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Strict security arrangements) किए प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। संघर्ष समिति ने साफ कर दिया कि सांचौर जिला यथावत रखने को लेकर अनशन और हड़ताल जारी रहेगा।
कई स्कूलों पर जड़े ताले
सांचौर के सभी स्कूलों के बच्चे इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन ने बाजार बंद और धरना प्रदर्शन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
अनशन और हड़ताल जारी रहेगा
वहीं, आज के विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई समेत कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। साथ ही जिला यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति का कलेक्ट्रेट के बाहर चौथे दिन भी धरना जारी है। संघर्ष समिति ने साफ कर दिया कि सांचौर जिला यथावत रखने को लेकर अनशन और हड़ताल जारी रहेगा।
सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबियत
पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा सांचौर जिले को यथावत रखने का स्पष्टीकरण नहीं आता, तब तक यह संघर्ष थमेगा नहीं। अब पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर समर्थकों में चिंता बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें