Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पहुंची उदयपुर, गोगुंदा में ह्यूमन किलर लेपर्ड को शूट के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू

human killer leopard

human killer leopard

नारायण मेघवाल/उदयपुर। गोगुंदा में ह्यूमन किलर लेपर्ड (human killer leopard) को शूट के लिए स्पेशल ऑपरेशन (special operation) शुरू हो गया है। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (emergency response team) उदयपुर पहुंच गई है। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया था।


यह भी देखें

लोग कांपे थर-थर, खुले में आदमखोर पैंथर! | Udaipur Panther Attack News | Rajasthan | Debate


ईआरटी ऑपरेशन चलाएगी टीम

आज से 6 अक्टूबर के लिए सीसीएफ वाइल्डलाइफ (CCF Wildlife) जयपुर टी मोहन राज(T Mohan Raj) , सरिस्का फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह कटियार(Sariska Field Director Sangram Singh Katiyar) , रामगढ़ विषधारी डीसीएफ संजीव शर्मा (Ramgarh poisoner DCF Sanjeev Sharma) की तीन सदस्यीय ईआरटी ऑपरेशन चलाएगी। 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के लिए एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ राजेश गुप्ता(APCCF Wildlife Rajesh Gupta), रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर (Ranthambore Field Director Anup KR), केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर के डीसीएफ मानस सिंह (DCF Manas Singh of Keoladeo National Park Bharatpur)की 3 सदस्यीय ईआरटी गठित की गई है। ACS अपर्णा अरोड़ा और CWLW पवन उपाध्याय पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


आदमखोर पैंथर ने मां-बेटे पर हमले की कोशिश
आदमखोर पैंथर ने राठौड़ों का गुड़ा में मां-बेटे पर हमले की कोशिश की। नरेश भारती अपनी मां के साथ नाले के समीप पहाड़ी पर मवेशियों को चरा रहा था। अचानक पीछे से आदमखोर पैंथर ने उन पर हमला करने की कोशिश की। मां-बेटे के एक साथ चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके के लिए दौड़े। ग्रामीणों की आवाज सुनकर आदमखोर पैंथर मौके से भाग छूटा। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि रामलाल ने वन विभाग को सूचना दी। उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला मौके पर मौजूद रहे. अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों, हथियारों के साथ जंगल में आदमखोर पैंथर की तलाश शुरू की है।


यह भी पढ़ें

  1. क्या आप भी Internship की तलाश में हैं? जानिए कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  2.  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा स्थगित, जानिए वजह
Exit mobile version