Lawrence का Encounter करो और 1करोड़ रुपए ले जाओ, एक पार्टी दे रही है चुनाव लड़ने का न्यौता

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें राज सिंह दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो वे उसे एक करोड़, 11 लाख, 11 हजार 111 रुपए इनाम में देंगे और साथ ही परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी करणी सेना लेगी। वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि इस भारत को भय मुक्त बनाने के लिए इस तरह के खतरनाक अपराधियों का सामना करना बेहद ही जरुरी है।

जयपुर। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) फिर से चर्चा में है। इस बार एक नहीं दो कारण है। एक कारण राजस्थान से जुड़ा है और दूसरा कारण महाराष्ट्र से सामने आ रहा है। दरअसल लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले को एक करोड़ से ज्यादा रुपए ऑफर किए जा रहे हैं और उधर एक राजनीतिक दल ऐसा है जो चाहता है कि लॉरेंस चुनाव लड़े। दल के नेताओं को लॉरेंस में शहीद भगत सिंह की छवि दिखाई देती है। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है।


यह भी देखें


करणी सेना देगी लॉरेंस का एनकाउंटर करने पर इनाम

दरअसल करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत (National President Raj Shekhawat) के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें राज सिंह दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर ( Encounter) करता है तो वे उसे एक करोड़, 11 लाख, 11 हजार 111 रुपए इनाम में देंगे और साथ ही परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी करणी सेना (Karni Sena) लेगी। वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि इस भारत को भय मुक्त बनाने के लिए इस तरह के खतरनाक अपराधियों (dangerous criminals) का सामना करना बेहद ही जरुरी है।


महाराष्ट्र में लॉरेंस को चुनाव लड़ने का ऑफर

उधर महाराष्ट्र से एक नया ही मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी (local political party) ने बिश्नोई को विधानसभा चुनाव लड़ने का ही ऑफर दे डाला है। इस ऑफर से यह पार्टी सुर्खियों में आ गई है। पार्टी के अध्यक्ष ने बिश्नोई को जेल में एक पत्र लिखा है और चुनाव में भागीदारी करने के लिए न्यौता भेजा है। नेताजी का कहना है कि बिश्नोई उत्तर भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करना वाला एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है। नेताजी को बिश्नोई में शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) की छवि भी दिखाई देती है। हांलाकि इन दोनो घटनाक्रम पर अभी बिश्नोई पक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया है।


यह भी पढ़ें

  1. मीडिया को दिए साक्षात्कार में सोमी अली ने कबूला- सलमान ने मारा था काला हिरण
  2. सरकार की योजना में 20 रू में मिलेगा दो लाख का बीमा, जाने कौन कर सकता है आवेदन?

Related Articles

Back to top button